Sukanya Samriddhi Yojana: नए साल में अपनी बेटी को दें गिफ्ट, इस सरकारी स्कीम में निवेश कर सुरक्षित करें फ्यूचर

Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) बेटियों वाले माता-पिता के लिए एक लोकप्रिय सेविंग तरीका है। इसके जरिए कोई भी माता-पिता अपनी बेटियों के लिए लंबे समय में एक मोटी रकम जमा कर सकते हैं। सरकार इस स्कीम में निवेश की राशि पर 8.2 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रही है।

Sukanya Samriddhi Yojana

Sukanya Samriddhi Yojana: केंद्र सरकार ने बेटियों के लिए चलाई जा रही है स्मॉल सेविंग स्कीम सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दरों में इजाफा किया है। सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर को अब 8.2 फीसदी कर दिया है। यानी इस स्कीम में निवेश करने वालों को अब अधिक रिटर्न मिलेगा। सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) बेटियों वाले माता-पिता के लिए एक लोकप्रिय सेविंग तरीका है। इसके जरिए कोई भी माता-पिता अपनी बेटियों के लिए लंबे समय में एक मोटी रकम जमा कर सकते हैं।

बेटियों के लिए डिजाइन है स्कीम

सुकन्या समृद्धि योजना को बेटियों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। साथ ही इस स्कीम में निवेश करने पर माता पिता को टैक्स डिडक्शन का भी लाभ मिलता है। मौजूदा समय में सरकार इस स्कीम में निवेश की राशि पर 8.2 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रही है। इससे पहले इस स्कीम पर 8 फीसदी की दर से ब्याज मिलता था। सरकार स्कीम की ब्याज दर की समीक्षा हर तीन महीने पर करती है।

टैक्स डिडक्शन

SSY में जमा की गई राशि पर आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक के इनकम टैक्स डिडक्शन के लिए क्लेम कर सकते हैं। साथ ही इस स्कीम के जरिए कमाई गई ब्याज की राशि और मैच्योरिटी की राशि भी टैक्स फ्री है।

End Of Feed