SIP में हर महीने सिर्फ 1000 रुपये करें निवेश, 5 साल बाद मिलेंगे इतने पैसे

SIP Calculator: अपना निवेश शुरू करने से पहले यह जरूर जान लें कि आपका लक्ष्य क्या है और आपको शॉर्ट टर्म के लिए निवेश करना है या लॉन्ग टर्म के लिए।

money

SIP Calculator: हर महीने सिर्फ 1000 रुपये करें निवेश, 5 साल बाद हो जाएंगे इतने अमीर

मुख्य बातें
  • जरूरत के हिसाब से सबके वित्तीय लक्ष्य अलग-अलग हो सकते हैं।
  • प्रत्येक लक्ष्य को पूरा करने के लिए आप एसआईपी में निवेश कर सकते हैं।
  • निवेश करते समय आपको महंगाई को जरूर ध्यान में रखना चाहिए।
नई दिल्ली। आजकल पैसा कमाना आसान काम नहीं है, खासकर जब दुनिया महंगाई की चपेट में है। हालांकि, बड़ी रकम इकट्ठी करना असंभव भी नहीं है। अगर आप होशियारी से अपने पैसे किसी स्कीम में निवेश करेंगे, तो आप अच्छा रिटर्न पा सकते हैं। अपने वित्तीय लक्ष्यों के हिसाब से सब कुछ सोच - विचार कर अपनी सेविंग को निवेश करने से आप अपने सपने पूरे कर सकते हैं।
आपके काम की स्कीम
कई विशेषज्ञ कहते हैं कि इन्वेस्टमेंट जर्नी शुरू करने के लिए म्यूचुअल फंड सबसे अच्छे निवेश विकल्पों में से एक है। म्यूचुअल फंड में आप या तो एकमुश्त निवेश कर सकते हैं, या सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP चुन सकते हैं। Systematic Investment Plan में आपको नियमित अंतराल में एक निश्चित राशि निवेश करनी होती है। आजकल एसआईपी इसलिए लोकप्रिय है क्योंकि इसमें आप ज्यादा रिटर्न हासिल कर सकते हैं।
ये है खासियत
पहली बार निवेश करने वाले अक्सर किसी भी स्कीम में निवेश करने से हिचकिचाते हैं, लेकिन एसआईपी में निवेश के लिए आपको कोई बहुत बड़ी राशि की जरूरत नहीं है। जी हां, आप सिर्फ 500 रुपये से भी एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं।
सिर्फ 5 सालों में इकट्ठा कर सकते हैं मोटी रकम
अगर आप पांच सालों के लिए सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी एसआईपी में हर महीने सिर्फ 1000 रुपये जमा करेंगे, तो आप एक मोटी रकम इकट्ठी कर पाएंगे। पांच साल यानी 60 महीनों में आपका कुल निवेश 60,000 रुपये होगा। अगर आपको इस अवधि में 20 फीसदी सालाना रिटर्न मिलता है, तो आपको 43,454 रुपये का रिटर्न मिलेगा। यानी पांच साल बाद आपको कुल 1,03,454 रुपये मिलेंगे। ये रहा पूरा कैलकुलेशन (SIP Calculator) -
(Source: Groww)
(Disclaimer: यहां टाइम्स नाउ नवभारत द्वारा किसी भी योजना में निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है। यह सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी योजना में निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

डिंपल अलावाधी author

बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली डिंपल की व्यापार में खा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited