LIC Bima Jyoti Plan: 10 साल हर महीने इन्वेस्ट करें 10 हजार, 15वें साल में मिलेंगे 26 लाख

क्या आप एक ऐसा प्लान खोज रहे हैं जो आपके परिवार को वित्तीय सुरक्षा को साथ-साथ आपको गारंटीड रिटर्न भी दे सके? LIC बीमा ज्योति प्लान आपके चाहने वालों को वित्तीय सुरक्षा के साथ-साथ आपको गारंटीड रिटर्न्स भी देता है। यह एक एंडोमेंट प्लान है और मैच्योरिटी होने पर आपको जबरदस्त रिटर्न्स प्रदान कर सकता है।

LIC Bima Jyoti Plan: क्या आप एक ऐसा प्लान खोज रहे हैं जो आपके परिवार को वितीय सुरक्षा और गारंटीड रिटर्न्स दे सके? भारतीय जीवन बीमा बिगम (LIC) देश की सबसे बड़ी सरकारी इंश्योरेंस कंपनी है। ज्यादातर लोगों को यही लगता है कि LIC सिर्फ इंश्योरेंस प्रदान करने वाली एक कंपनी है। लेकिन ऐसा नहीं है, LIC काफी आकर्षक इन्वेस्टमेंट प्लान्स भी प्रदान करती है। आज हम आपको LIC के बीमा ज्योति प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। यह एक एंडोमेंट प्लान है और आपको गारंटीड रिटर्न्स देने के साथ-साथ यह प्लान आपके परिवार को वितीय सुरक्षा भी प्रदान करता है। आइये जानते हैं इस प्लान से जुड़े फायदों के बारे में और इसमें की जाने वाली इन्वेस्टमेंट के बारे में समझते हैं।

LIC बीमा ज्योति के फायदे

सबसे पहला और बड़ा फायदा तो यही है कि पॉलिसी की मैच्योरिटी पूरी होने पर गारंटीड रिटर्न्स मिलते हैं और अगर पॉलिसीहोल्डर की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को गारंटीड बोनस भी मिलता है। इस पॉलिसी में इन्वेस्टमेंट की शुरुआत 90 दिन की उम्र से भी की जा सकती है। वहीं आप केवल 60 साल की उम्र तक इस योजना में इन्वेस्ट कर सकते हैं। यहां आपको ध्यान रखना होगा कि अगर आप 90 दिन की उम्र तक इस योजना में इन्वेस्ट करते हैं तो पॉलिसी 18 वर्ष की उम्र में मैच्योर होती है। जबकि अगर आप 60 साल की उम्र में इस योजना में इन्वेस्ट करते हैं तो मात्र 15 सालों में इस योजना की मैच्योरिटी पूरी हो जाती है।

End Of Feed