शेयर मार्केट से करना चाहते हैं कमाई, तो इस हफ्ते मिलेगा शानदार मौका

Investment Option: पिछले हफ्ते चार कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आई थीं, जिनमें बीकाजी फूड्स इंटरनेशल और ग्लोबल हैल्थ लिमिटेड शामिल हैं। इस हफ्ते भी चार कंपनियां अपाना आईपीओ पेश करेंगी।

इस हफ्ते मिलेगा शेयर मार्केट से कमाई करने का जबरदस्त मौका

नई दिल्ली। अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं, तो ये हफ्ता आपके काम का है। इस हफ्ते में देश में चार कंपनियों के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) आने वाले हैं। इन कंपनियों का कुल 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। आईपीओ पेश करने वाली कंपनियों में आर्चियन केमिकल इंडस्ट्रीज (Archean Chemical Industries) और फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस (Five Star Business Finance) शामिल हैं, केंज टेक्नोलॉजी इंडिया (Kaynes Technology India) और आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज (Inox Green Energy Services) शामिल हैं।
कब से कब तक मिलेगा निवेश का मौका?
आर्चियन केमिकल्स और फाइव स्टार बिजनेस का आईपीओ निवेश के लिए नौ नवंबर से 11 नवंबर तक खुलेगा। वहीं केंज टेक्नोलॉजी का आईपीओ 10 नवंबर और आइनॉक्स ग्रीन का आईपीओ 11 नवंबर तक खुलेगा। उल्लेखनीय है कि इस साल अब तक 26 कंपनियां 48,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आईपीओ पेश कर चुकी हैं। वहीं शेयर बाजारों पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल 63 आईपीओ में से कंपनियों ने 1.19 लाख करोड़ रुपये जुटाए थे।
End Of Feed