IRCTC Air Tour Package: अगर घूमना है अयोध्या, प्रयागराज और काशी, तो आईआरसीटीसी का ये एयर टूर पैकेज है बेहद खास

IRCTC Ayodhya, Kashi, Prayagraj Air Tour Package:​​​​​ ये एयर टूर पैकेज काशी विश्वनाथ मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, संकट मोचन मंदिर, काल भार मंदिर, सारनाथ मंदिर, पातालपुरी मंदिर, बड़े हनुमान जी मंदिर समेत उत्तर प्रदेश के सभी प्रमुख और धार्मिक स्थलों को कवर करेगा। इनके अलावा पैकेज में कनक भवन, हनुमान गढ़ी, राम जन्मभूमि और श्री काले राम मंदिर जाना शामिल है।

आईआरसीटीसी का अयोध्या प्रयागराज और काशी के लिए एयर टूर पैकेज।

IRCTC Ayodhya, Kashi, Prayagraj Air Tour Package: अगर आप अयोध्या (Ayodhya) , प्रयागराज (Prayagraj) और काशी (Kashi) जैसे यूपी के पवित्र शहरों में जाने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए हैं। दरअसल भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगमने तीर्थयात्रियों के लिए एक किफायती एयर टूर पैकेज (Air Tour Package) की घोषणा की है। इस एयर टूर पैकेज का नाम होली अयोध्या विद काशी एंड प्रयागराज एक्स देहरादून है।
ये एयर टूर पैकेज काशी विश्वनाथ मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, संकट मोचन मंदिर, काल भार मंदिर, सारनाथ मंदिर, पातालपुरी मंदिर, बड़े हनुमान जी मंदिर समेत उत्तर प्रदेश के सभी प्रमुख और धार्मिक स्थलों को कवर करेगा। इनके अलावा पैकेज में कनक भवन, हनुमान गढ़ी, राम जन्मभूमि और श्री काले राम मंदिर जाना शामिल है।
ये एयर टूर पैकेज 4 रातों और 5 दिनों का है। ये एयर टूर पैकेज 19 नवंबर से शुरू होगा। आईआरसीटीसी के इस हवाई यात्रा पैकेज में होटल में ठहरने का भी इंतेजाम है। आईआरसीटीसी ने इस खबर को ट्विटर पर भी शेयर किया है। इस एयर टूर पैकेज में दो स्लॉट हैं, पहला नवंबर 19-23 और दूसरा दिसंबर 14-18।
End Of Feed