One India-One Ticket: एक साथ खरीद सकेंगे मेट्रो और ट्रेन टिकट, IRCTC, DMRC और CRIS ने मिलाया हाथ

One India-One Ticket: मेट्रो टिकट 120 दिन पहले तक बुक किए जा सकते हैं, जो भारतीय रेलवे की अग्रिम आरक्षण अवधि (ARP) के साथ सिंक्रोनाइज किए जाएंगे। DMRC क्यूआर कोड आधारित टिकट का बीटा वर्जन लॉन्च हो चुका है। इसका फुल वर्जन जल्द ही लॉन्च हो सकता है।

IRCTC DMRC CRIS collaborate

One India-One Ticket: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC), दिल्ली मेट्रो निगम (DMRC) और रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (CRIS) ने 'एक भारत - एक टिकट' पहल को बढ़ावा देने के लिए हाथ मिलाया है। इससे दिल्ली एनसीआर में मेन लाइन रेलवे और मेट्रो यात्रियों के लिए यात्रा का अनुभव बेहतर होगा। दिल्ली मेट्रो रेल क्यूआर कोड-आधारित टिकट अब IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर बुक किए जा सकेंगे, जिसका फुल वर्जन जल्द ही लॉन्च हो सकता है।

बीटा वर्जन लॉन्च

मेट्रो टिकट 120 दिन पहले तक बुक किए जा सकते हैं, जो भारतीय रेलवे की अग्रिम आरक्षण अवधि (ARP) के साथ सिंक्रोनाइज किए जाएंगे, जिस यात्री 120 दिन पहले तक मेट्रो टिकट बुक कर सकेंगे। DMRC क्यूआर कोड आधारित टिकट का बीटा वर्जन लॉन्च हो चुका है, जिससे मुख्य लाइन के रेल यात्री आईआरसीटीसी वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन के एंड्रॉइड वर्जन पर डीएमआरसी क्यूआर कोड टिकट बुक कर सकेंगे।

कब लॉन्च होगा फुल वर्जन

इस अवसर पर IRCTC के CMD संजय कुमार जैन और DMRC के MD विकास कुमार ने कहा कि बीटा वर्जन की सफलता के बाद, IRCTC-DMRC QR कोड टिकट का रेगुलर वर्जन जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल दिल्ली मेट्रो के लिए सिंगल-यात्रा टिकट केवल यात्रा के दिन ही बुक किए जा सकते हैं, जिनकी वैधता उसी दिन तक होती है।

End Of Feed