IRCTC की AC Tourist Train से देखें पीएम मोदी का वाइब्रेंट गुजरात, जानें कैसे करें बुकिंग और क्या होगा किराया
IRCTC AC Tourist Train to Show Vibrant Gujarat: अत्याधुनिक डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में दो बढ़िया डाइनिंग रेस्तरां, एक आधुनिक किचन, कोचों में शॉवर क्यूबिकल्स, सेंसर आधारित वॉशरूम फंक्शन, फुट मसाजर आदि सहित कई आश्चर्यजनक फीचर्ज हैं। पूरी तरह से वातानुकूलित ट्रेन दो प्रकार की सुविधा प्रदान करते है, फर्स्ट और सेकंड एसी।
IRCTC AC Tourist Train to Show Vibrant Gujarat
IRCTC AC Tourist Train to Show Vibrant Gujarat: वाइब्रेंट गुजरात (Vibrant Gujarat) राज्य की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए रेलवे (Railways) एक विशेष यात्रा 'गरवी गुजरात' शुरू करने के लिए अपनी भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन (AC Tourist Train) चलाएगा। ट्रेन आठ दिनों की यात्रा के दौरान लगभग 3500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस टूरिस्ट ट्रेन का पहला स्टॉपेज केवड़िया में रखा गया है, जिसमें स्टैच्यू ऑफ यूनिटी आकर्षण का केंद्र होगी।
आईआरसीटीसी द्वारा संचालित यह विशेष पर्यटक ट्रेन 28 फरवरी को दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से आठ दिनों के दौरे पर रवाना होगी। पर्यटकों की सुविधा के लिए गुरुग्राम, रेवाड़ी, रींगस, फुलेरा और अजमेर रेलवे स्टेशनों पर बोर्डिंग और डिबोर्डिंग की सुविधा प्रदान की गई है। ये ट्रेन टूर पैकेज स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर आधारित केंद्र की योजना 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की तर्ज पर तैयार किया गया है।
IRCTC के इस एयर टूर पैकेज में मुंबई के लोग घूम सकेंगे नेपाल, बस जेब से खर्च करने होंगे इतने रुपए
अत्याधुनिक डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में दो बढ़िया डाइनिंग रेस्तरां, एक आधुनिक किचन, कोचों में शॉवर क्यूबिकल्स, सेंसर आधारित वॉशरूम फंक्शन, फुट मसाजर आदि सहित कई आश्चर्यजनक फीचर्ज हैं। पूरी तरह से वातानुकूलित ट्रेन दो प्रकार की सुविधा प्रदान करते है, फर्स्ट और सेकंड एसी। ट्रेन में हर कोच के लिए सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा गार्ड बढ़ाए गए हैं और पूरी ट्रेन में इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगाया गया है।
भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन की शुरुआत घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की पहल 'देखो अपना देश' के अनुरूप है। इसकी कीमत की अलग-अलग कैटेगरी एसी 2 टियर के लिए प्रति व्यक्ति 52,250 रुपए से शुरू होकर एसी 1 (केबिन) के लिए प्रति व्यक्ति 67,140 रुपए और एसी 1 (कूपे) के लिए प्रति व्यक्ति 77,400 रुपए तक उपलब्ध हैं।
रिपोर्ट के अनुसार आईआरसीटीसी टूरिस्ट ट्रेन आठ दिनों का पूरा टूर पैकेज होगा और मूल्य संबंधित कैटेगरी में ट्रेन की यात्रा, एसी होटलों में रात्रि विश्राम, भोजन (केवल शाकाहारी), बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा बीमा और गाइड की सेवाएं आदि शामिल होंगी। सभी आवश्यक स्वास्थ्य एहतियाती उपायों का ध्यान रखा जाएगा और आईआरसीटीसी मेहमानों को एक सुरक्षित और यादगार अनुभव प्रदान करने का प्रयास करेगी। अगर आप भी इस एसी टूरिस्ट ट्रेन का टिकट बुक करने की सोच रहे हैं तो आप आईआरसीटी की आधिकारिक वेबसाइट से भी इसे बुक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
EPFO सदस्यों के लिए खुशखबरी, अब व्यक्तिगत जानकारी बदलना होगा और आसान, सरकार ने कर दिया ये बड़ा काम
सिर्फ बिल भरने से नहीं चलेगा काम, ऐसे इस्तेमाल करेंगे क्रेडिट कार्ड, तो नहीं घटेगा सिबिल स्कोर
दिल्ली में 8 लाख में मिल रहे DDA फ्लैट, किसे मिलेगा घर, कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, जानें सबकुछ
Maha Kumbh 2025: इस राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को मिली बड़ी सौगात, मुफ्त में जा सकेंगे महाकुंभ
हिट हुई पीएम इंटर्नशिप स्कीम, 81% भारतीय कंपनियों को आई पसंद, युवाओं को हुआ फायदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited