IRCTC ने यूजर्स के लिए जारी किया अलर्ट, लापरवाही की तो पछताने के अलावा कुछ नहीं बचेगा

भारतीय रेल के आधिकारिक ऑनलाइन टिकट बुकिंग पोर्टल IRCTC ने अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है। IRCTC ने अपने यूजर्स को सलाह दी है कि वे IRCTC के नाम से चल रहे फर्जी मोबाइल ऐप को डाउनलोड न करें।

irctc, indian railways, irctc account, online train ticket

आईआरसीटीसी के मुताबिक इस ऐप को फ्रॉड के उद्देश्य से बनाया गया है

मुख्य बातें
  • IRCTC ने यूजर्स के लिए जारी की चेतावनी
  • एंड्रॉयड मोबाइल फोन यूजर्स के लिए अलर्ट
  • फर्जी मोबाइल ऐप को डाउनलोड न करने की सलाह

Indian Railways IRCTC: भारतीय रेल के ऑफिशियल ऑनलाइन टिकट बुकिंग पोर्टल IRCTC ने अपने सभी यूजर्स के लिए एक जरूरी एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में आईआरसीटीसी ने अपने यूजर्स से कहा है कि वे अपने मोबाइल फोन में irctcconnect.apk नाम के एंड्रायड ऐप को डाउनलोड न करें। आईआरसीटीसी के मुताबिक इस ऐप को फ्रॉड के उद्देश्य से बनाया गया है।

फर्जी मोबाइल ऐप से फोन में एंट्री कर सकते हैं वायरस

IRCTC ने कहा है कि वॉट्सऐप और टेलीग्राम जैसे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के जरिए इस ऐप का जमकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। आईआरसीटीसी ने यूजर्स से कहा है कि अगर आप इस फर्जी irctcconnect.apk ऐप (जो एक APK File है) को डाउनलोड करते हैं तो आपके मोबाइल फोन में वायरस एंट्री कर सकते हैं।

साइबर फ्रॉड के मकसद से हो रहा है फर्जी ऐप का इस्तेमाल

IRCTC ने अपनी एडवायजरी में बताया कि साइबर फ्रॉड में शामिल लोग इस ऐप के जरिए लोगों से उनकी गोपनीय और निजी जानकारी जैसे- UPI डिटेल्स, बैंकिंग डिटेल्स आदि प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए आपको सावधान रहना चाहिए और ऐसा कोई ऐप डाउनलोड नहीं करना चाहिए, जिससे आप साइबर फ्रॉड या साइबर क्राइम के शिकार बन जाएं।

IRCTC के बिना नहीं बुक की जा सकती ऑनलाइन रेल टिकट

बताते चलें कि भारत में ऑनलाइन रेल टिकट बुक करने के लिए IRCTC एकमात्र प्लेटफॉर्म है। IRCTC के बिना आप किसी भी अन्य ऐप से रेल टिकट बुक नहीं कर सकते हैं। अगर आप IRCTC के अलावा किसी दूसरे ऐप या प्लेटफॉर्म से टिकट बुक कर रहे हैं तो आपको वहां भी IRCTC अकाउंट का ही आईडी, पासवर्ड देना होगा।

IRCTC अपने यूजर्स से कभी नहीं मांगता पर्सनल डिटेल्स

आईआरसीटीसी ने कहा है कि वे कभी भी अपने यूजर्स से फोन या ईमेल पर आपका अकाउंट नंबर, एटीएम कार्ड डिटेल्स, पिन नंबर या ओटीपी नंबर नहीं पूछता है। इतना ही नहीं, कैंसिल की गई टिकट के रिफंड के लिए IRCTC कभी भी अपने यूजर्स के पास कॉल, मैसेज या ईमेल से उनकी किसी तरह की कोई पर्सनल या गोपनीय जानकारी नहीं मांगता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    सुनील चौरसिया author

    मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited