IRCTC New Facilities: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी...मात्र 50 रुपये में मिल रही है ये सुविधा

IRCTC New Facilities: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब ट्रेन रद्द होने या लेट लतीफ होने पर आपको प्लेटफॉर्म पर खड़े होकर इंतजार नहीं करना होगा। मात्र 48 रुपये में आप रिटायरिंग रूम बुक कर सकेंगे। आपको बता दें ये रूम किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं है। यहां आप देख सकते हैं कि, रियाटरिंग रूम कैसे बुक किया जा सकता है।

Inidan Railway Retiring Room

आईआरसीटीसी मात्र 50 रुपये में दे रहा है ये सुविधा

मुख्य बातें
  • आईआरसीटीसी ने रेल यात्रियों को दिया बड़ा तोहफा।
  • ट्रेन रद्द होने पर प्लेटफॉर्म पर नहीं करना होगा इंतजार।
  • सिर्फ 48 रुपये में उठा सकेंगे इस सुविधा का लाभ।

IRCTC New Facilities, IRCTC Retiring Room: नये साल पर भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है। यह उन यात्रियों के लिए अच्छी खबर है जो अक्सर ट्रेन में सफर करते हैं। अब ट्रेन लेट होने पर या रद्द होने पर आपको स्टेशन पर खड़े होकर या बैठकर रात नहीं गुजारनी पड़ेगी। आप मात्र 50 रुपये में लग्जरी रूम (Luxury Room) बुक कर सकते हैं। जी हां आप यह सुनकर चौंक गए होंगे, लेकिन आपको बता दें हाल ही में आईआरसीटीसी (IRCTC) ने अपने यात्रियों को बड़ी खुशखबरी (IRCTC Retiring Room Booking) दी है। हालांकि इसका फायदा केवल वही यात्री उठा सकेंगे, जिन्होंने पहले से ट्रेन की टिकट की बुकिंग करवाई होगी। इसके लिए आपको पीएनआर नंबर दिखाना होगा।

सर्दियों के मौसम में अक्सर घने कोहरे व शीतलहर के चलते ट्रेन रद्द कर दी जाती है या फिर लेट लतीफ होती है। कई बार ट्रेन के इंतजार में यात्रियों को स्टेशन पर पूरी रात निकालनी पड़ती है। ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन पर रिटायरिंग रूम बनाए गए हैं, जहां आप कम से कम 3 घंटे से लेकर 48 घंटे तक प्रतीक्षा कर सकते हैं, इसके लिए आपको एक छोटे शुल्क का भुगतान करना होगा। ऐसे में यहां हम आपको बताएंगे कि रेलवे स्टेशन पर आप रिटायरिंग रूम कैसे बुक कर सकते हैं और इसके लिए नियम व शर्तें क्या हैं।

50 रुपये से कम में फाइव स्टार का मजारेलवे स्टेशन पर ट्रेन लेट या रद्द होने पर अब यात्रियों को कड़ाके की ठंडी या भीषण गर्मी में प्लेटफॉर्म पर खड़े होकर इंतजार नहीं करना होगा। भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए एक खास सुविधा लेकर आया है। अब 50 रुपये से कम में आप रिटायरिंग रूम बुक कर सकेंगे। रेलवे के रिटायरिंग रूम में किसी होटल से कम सुविधाएं नहीं हैं। इन रिटायरिंग रूम को कम से कम 3 घंटे और ज्यादा से ज्यादा 48 घंटो के लिए बुक किया जा सकता है। इसमें एसी डिलक्स, एसी और सामान्य रूम का भी विकल्प दिया गया है। यहां सिंगल यात्रियों के लिए सिंगल बेडरूम और डबल यात्रियों के लिए डबल बेडरूम की व्यवस्था है।

IRCTC Retiring Room Facilities, क्या क्या मिलेंगी सुविधाएंयदि डिलक्स रूम की बात की जाए तो यह किसी फाइव स्टार होटल के कमरों से कम नहीं हैं, जिसमें आपको एसी, ब्लोअर से लेकर लगभग सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी । यहां आप रेलवे की ओर से जारी तस्वीरों में देख अंदाजा लगा सकते हैं कि, यह रूम कितना लग्जरी है। यहां आपको घंटे के अनुसार शुल्क का भुगतान करना होगा।

IRCTC Retiring Room Booking, कैसे बुक करें रिटायरिंग रूम
  1. रिटायरिंग रूम बुक करने के लिए सबसे पहले IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट irctctourism.com पर जाएं।
  2. होमपेज पर आप Indian railway Retiring Room पर क्लिक कर देखें कि संबंधित स्टेशन पर रिटायरिंग रूम की सुविधा है या नहीं।
  3. संबंधित स्टेशन के retiring Room Booking के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  4. यहां अपना PNR नंबर व आधार नंबर दर्ज करें।
  5. इसके बाद Delux/AC/Non AC के विकल्प का चयन करें।
  6. संपूर्ण जानकारी के बाद बुकिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें और शुल्क का भुगतान करें।
  7. आपकी बुकिंग स्वीकार की जाएगी, आईआरसीटीसी द्वारा आपको रिटायरिंग रूम का नंबर व लोकेशन पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा।

IRCTC Retiring Room Charges, कितना होता है किरायाआईआरसीटीसी इस सुविधा के लिए यात्रियों से शुल्क भी वसूलता है। एक रात और दिन के लिए रिटायरिंग रूम बुक करने के लिए यात्रियों को 20 रुपये का भुगतान करना होता है, वहीं 24 घंटे से 48 घंटे के लिए 40 रुपये शुल्क का भुगतान करना होता है। हालांकि एसी व नॉन एसी के चार्ज अलग अलग होते हैं। यदि डिलक्स रूम की बात की जाए तो यहां तीन घंटे के लिए आपको 400 रुपये का भुगतान करना होगा। साथ ही आपको जीएसटी का भी भुगतान करना होगा। अधिक जानकारी के लिए एक बार आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

क्या है कैंसिलेशन पॉलिसी, इन बातों का रखें ध्यानध्यान रहे यदि आप एक बार रूम बुक करने के बाद कैंसिल करते हैं, ट्रेन की टिकट की तरह पैसे काटे जाएंगे। हालांकि आपको टिकट कैंसिल के साथ तुरंत रिफंड मिल जाएगा। लेकिन यदि आप उसी दिन बुकिंग के बाद कैंसिल करते हैं तो कोई रिफंड नहीं मिलेगा। इसलिए पूरी प्लानिंग के साथ रिटायरिंग रूम बुक करें। साथ ही एक पीएनआर नंबर पर एक ही रूम बुक किया जा सकता है, बिना पीएनआर नंबर के आप रूम की बुकिंग के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited