IRCTC की वेबसाइट हुई ठप, पैसेंजर नहीं बुक कर पा रहे टिकट

IRCTC Site Down: मंगलवार सुबह से IRCTC की वेबसाइट से टिकट बुक करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा। वेबसाइट कुछ तकनीकी खराबी के कारण बंद हो गई।

IRCTC की वेबसाइट

IRCTC Site Down: मंगलवार सुबह से IRCTC की वेबसाइट और ऐप से टिकट बुक करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा। वेबसाइट कुछ तकनीकी खराबी के कारण बंद हो गई। कंपनी ने बाद में एक ट्वीट में कहा कि तकनीकी कारणों से टिकटिंग सेवा उपलब्ध नहीं है। इसमें आगे कहा गया कि तकनीकी टीम समस्या का समाधान कर रही है और जैसे ही तकनीकी समस्या ठीक हो जाएगी वह सूचित कर देगी।

ट्रेन टिकट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी ने दिए विकल्पहालांकि, भारतीय रेलवे ने सूचित किया है कि टिकट बुक करने की कोशिश करने वाले लोग अन्य प्लेटफॉर्म जैसे Amazon, Moneytrip और अन्य सोर्सेस का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आईआरसीटीसी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि, “तकनीकी कारणों से, आईआरसीटीसी साइट और ऐप पर टिकटिंग सेवा उपलब्ध नहीं है। क्रिस की तकनीकी टीम समस्या का समाधान कर रही है। वैकल्पिक रूप से टिकट अन्य बी2सी प्लेयर्स जैसे अमेजन, मेकमाईट्रिप आदि के माध्यम से बुक किए जा सकते हैं।”

यूजर्स शेयर कर रहे हैं स्क्रीनशॉट

ट्वीटर पर आईआरसीटीसी के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए कहा कि “कृपया जितनी जल्दी हो सके समस्या का समाधान करें। मैं टिकट बुक करने के लिए चक्कर लगा रहा हूं क्योंकि यह अभी तक काम नहीं कर रहा है। एक यूजर ने लिखा, 5 बार पैसे काटे गए लेकिन टिकट एक भी बार बुक नहीं हुआ है।

End Of Feed