IRCTC South India Package: अगर घूमना है साउथ इंडिया, तो आईआरसीटीसी का ये टूर पैकेज आपके लिए है खास

IRCTC South India Tour Package: भारतीय रेलवे के इस टूर पैकेज में कन्याकुमारी, कोच्चि, कुमारकोम, मदुरै, मुन्नार, रामेश्वरम और तिरुवनंतपुरम जैसी जगह शामिल होंगी। साथ ही इस टूर पैकेज में मीनाक्षी अम्मन मंदिर और श्री कन्या कुमारी भगवती अम्मन मंदिर जैसे विभिन्न मंदिरों के दर्शन भी शामिल होंगे।

आईआरसीटीसी का ये टूर पैकेज आपके लिए है खास।

IRCTC South India Tour Package: दक्षिण भारत (South India) की हर जगह बेहद खूबसूरत है। सोलो ट्रिप हो या फैमिली वेकेशन, ये जगह बेस्ट है, साथ ही यहां कई जगह हनीमून डेस्टिनेशन के तौर पर भी मशहूर हैं। दक्षिण भारत की प्राकृतिक सुंदरता को दिखाने के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए एक बेहतरीन पैकेज (Tour Package) लेकर आया है, जिसमें आप एक साथ कई जगहों पर जा सकते हैं।

भारतीय रेलवे (Indian Railway) के इस टूर पैकेज में कन्याकुमारी, कोच्चि, कुमारकोम, मदुरै, मुन्नार, रामेश्वरम और तिरुवनंतपुरम जैसी जगह शामिल होंगी। साथ ही इस टूर पैकेज में मीनाक्षी अम्मन मंदिर और श्री कन्या कुमारी भगवती अम्मन मंदिर जैसे विभिन्न मंदिरों के दर्शन भी शामिल होंगे।

आईआरसीटीसी ने टूर पैकेज की जानकारी ट्विटर पर भी शेयर की है। अब इस टूर पैकेज की कीमत 51,815 रुपए है। पहले इस टूर पैकेज की कीमत 49,550 रुपए थी। आईआरसीटीसी की इस टूर पैकेज में नाश्ता और रात का खाना, होटल में ठहरने और यात्रा जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इसके अलावा टूर पैकेज में रिटर्न एयर फेयर जयपुर-मदुरै और कोच्चि-जयपुर, थ्री-स्टार श्रेणी या उसी के हिसाब के एसी होटल, एसी कार से एयरपोर्ट पिक एंड ड्राप शामिल है।

End Of Feed