Special Rajdhani Train: दिवाली-छठ पर बिहार जाने वालों को रेलवे ने दिया तोहफा, राजधानी एक्सप्रेस से खास होगा आपका सफर

Special Rajdhani Train: दिवाली (Diwali) और छठ (Chhath) के मौके पर बिहार (Bihar) जाने वाले यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनें (Special Trains) की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट से की जा सकती है।

IRCTC Special Trains: दिवाली-छठ पर जाना है घर, तो रेलवे दे रहा है ये खास सर्विस

Special Rajdhani Train: दिवाली (Diwali) और छठ (Chhath) के मौके पर बिहार (Bihar) जाने वाले यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनें (Special Trains) चलाई जाती हैं पर उनमें यात्री सुविधाओं का आभाव के साथ - साथ देरी से चलने की वजह से बहुत सारे लोग उन विशेष ट्रेनों में यात्रा करने से हिचकते है। दिल्ली पटना के बीच फ्लाइट की टिकट भी 15 से 20 हजार के बीच मिल रहा है। ऐसे में उत्तर रेलवे ने इस बार खास यात्री यानी रेलवे के प्रीमियम कैटेगरी के यात्रियों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पटना (Delhi Patna Train) के बीच में चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) के साथ एक और डुप्लीकेट या क्लोन राजधानी चला रही है। यात्री इस ट्रेन की बुकिंग आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट या फिर टिकट काउंटर से बुधवार सुबह से कर सकते हैं।
इस स्पेशल राजधानी नई दिल्ली से पटना (New Delhi-Patna Train) के लिए बीच राजेन्द्र नगर राजधानी के खुलने के 2 घंटे बाद रात 7.10 चलेगी। वही दुसरे दिन सुबह 06.50 बजे पटना पहुंचेगी। इस ट्रेन की समय और तारीख की बात करें, तो 02250 नई दिल्‍ली-पटना फेस्टिवल स्‍पेशल राजधानी 22, 25 और 27 अक्टूबर को नई दिल्‍ली से सांय 07.10 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सुबह 06.50 बजे पटना पहुंचेगी।
End Of Feed