IRCTC Swadesh Darshan Trains: आईआरसीटीसी ने केरल से काशी-अयोध्या के लिए निकाला टूर पैकेज, जानें- किराया समेत सभी जानकारी

Swadesh Darshan Special Tourism Trains: अगले महीने 10 दिसंबर को ट्रेन कोचुवेली रेलवे स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू करेगी और 20 दिसंबर को वापस आएगी। इस दौरान यात्री ओडिशा, बिहार और उत्तर प्रदेश के विभिन्न धार्मिक केंद्रों और स्मारकों की यात्रा कर सकेंगे।

आईआरसीटीसी ने केरल से काशी-अयोध्या के लिए निकाला टूर पैकेज।

Swadesh Darshan Special Tourism Trains: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) की ओर से चलाई जा रही स्वदेश दर्शन विशेष पर्यटन ट्रेन अब जल्द केरल (Kerala) से तीर्थ केंद्रों (Pilgrimage Centres) के लिए सर्विस शुरू करेगी। 'मंडलम' सीजन (Mandalam Season) के दौरान ये ट्रेनें काशी (Kashi) , अयोध्या (Ayodhya), इलाहाबाद और अन्य तीर्थ स्थलों के लिए सेवाएं प्रदान करेंगी।

10 दिसंबर को कोचुवेली रेलवे स्टेशन से शुरू होगी यात्राअगले महीने 10 दिसंबर को ट्रेन कोचुवेली रेलवे स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू करेगी और 20 दिसंबर को वापस आएगी। इस दौरान यात्री ओडिशा, बिहार और उत्तर प्रदेश के विभिन्न धार्मिक केंद्रों और स्मारकों की यात्रा कर सकेंगे।

यात्री कोणार्क सूर्य मंदिर, पुरी जगन्नाथ मंदिर, गया में विष्णुपद मंदिर, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, अयोध्या में मंदिर और प्रयागराज (इलाहाबाद) में त्रिवेणी संगम जा सकते हैं। आईआरसीटीसी के इस पैकेज में स्लीपर क्लास या थर्ड एसी टिकट, अलग-अलग स्थानों पर जाने के लिए वाहन, यात्री के बजट के अनुसार रात भर ठहरने के लिए आवास, हर दिन तीन टाइम का मील, सुरक्षा एस्कॉर्ट सर्विस और ट्रेवल इंश्योरेंस शामिल हैं।

टूर पैकेज की कीमत 20,500 रुपए से शुरू

बुकिंग करने वाले यात्री कोचुवेली, एर्नाकुलम, त्रिशूर और पलक्कड़ स्टेशनों से ट्रेन में सवार हो सकते हैं। टूर पैकेज की कीमत 20,500 रुपए से शुरू है। इच्छुक यात्री आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इस किफायती ट्रेन टूर पैकेज को बुक कर सकते हैं।

End Of Feed