IRCTC Wake Up Alarm:सो गए और छूट गया स्टेशन? कर लेंगे ये काम तो नहीं रहेगी टेंशन

Indian Railways Facilities: यात्रा के दौरान यात्रियों को एक चिंता रहती है कि कहीं उनका स्टेशन न छुट जाए और वो भी खासतौर पर उन लोगों को जो ट्रेन पर गहरी नींद में सो जाते हैं।

Indian Railways Facilities

डेस्टिनेशन अलर्ट

Indian Railways Facilities: यात्रा के दौरान यात्रियों को एक चिंता रहती है कि कहीं उनका स्टेशन न छुट जाए और वो भी खासतौर पर उन लोगों को जो ट्रेन पर गहरी नींद में सो जाते हैं। स्टेशन रात में या सुबह जल्दी आने वाला हो, तो इस दौरान यात्री सोए रहते हैं, जिसकी वजह से स्टेशन छुटने का डर बना रहता है। अगर आपके साथ भी ये दिक्कत है, तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि भारतीय रेलवे आपको डेस्टिनेशन अलर्ट की सुविधा जो दे रहा है। तो चलिए आज इसी के बारे में जानते हैं...

क्या है डेस्टिनेशन अलर्ट?

दरअसल, डेस्टिनेशन अलर्ट सुविधा में यात्री का स्टेशन आने से 20 मिनट पहले उसके मोबाइल फोन में एक अलार्म बजता है। ये अलार्म बताता है कि अब आपका स्टेशन आने वाला है। इससे यात्री आराम से सो सकते हैं और अलार्म की मदद से 20 मिनट पहले जागकर अपने गंतव्य पर उतर सकते हैं। ट्रेन में बैठने से पहले आप इस डेस्टिनेशन अलर्ट को एक्टिवेट कर सकते हैं।

ये है अलार्म सेट करने की प्रोसेस

  • पहले आपको कस्टमर केयर नंबर 139 पर कॉल करके अपना भाषा चुननी है
  • फिर * दबाना है और अब अपना पीएनआर नबर बताना है
  • अब अलार्म सेट करने के बारे में बताएं और अपने गंतव्य की जानकारी दें
  • आप मैसेज के जरिए भी अलार्म सेट कर सकते हैं
  • इसके लिए मैसेज बॉक्स में जाकर ALERT टाइप करके 139 पर भेज देना है
  • फिर आपका अलार्म सेट हो जाएगा।
  • आप वॉइस रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं, जिसके लिए पहले 139 नंबर पर कॉल करें और फिर अपनी भाषा चुनकर 7 दबाएं
  • अब अलार्म के लिए 2 दबाएं और अपना 10 अंकों का पीएनआर नंबर टाइप करें
  • आखिर में 1 दबाकर कंफर्म करें और अब आपका अलार्म सेट हो जाएगा।

पैसे भी लगेंगे

अगर आप कॉल के जरिए इस सुविधा का लाभ ले रहे हैं, तो नॉन मेट्रो शहर के लिए आपको 2 रुपये प्रति मिनट चार्ज देना होगा। जबकि मेट्रो शहर के लिए 1.20 रुपये प्रति मिनट।
वहीं, एमएमएस के लिए आपका चार्ज 3 रुपये कटता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited