IRDAI ने दी बीमा सुगम को मंजूरी, घटेगी इंश्योरेंस की लागत, जानें आपको क्या होगा फायदा

Bima Sugam Approved: बीमा सुगम के आने से ग्राहकों को एक ही प्लेटफॉर्म पर सभी इंश्योरेंस पॉलिसी मिलेंगी। पॉलिसीहोल्डर एक ही प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग इंश्योरेंस का पेमेंट कर सकेंगे। बीमा सुगम प्लेटफॉर्म ग्राहकों को अलग-अलग पॉलिसी को एक ही जगह पर चुनने में मदद करेगा।

Bima Sugam से लोगों को कैसे मिलेगा फायदा?

Bima Sugam Approved: भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के बोर्ड ने बीमा सुगम को मंजूरी दे दी है। इसे आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय बीमा सुगम निगम नाम दिया जाएगा। यह एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जो कंपनियों के लिए इलेक्ट्रॉनिक मार्केटप्लेस वन स्टॉप सॉल्यूशन के रूप में कार्य करता है। बीमा सुगम प्लेटफॉर्म ग्राहकों को विभिन्न कंपनियों द्वारा दिए गए कई विकल्पों में से एक उपयुक्त स्कीम चुनने में सक्षम बनाता है।

बीमा सुगम से क्या होगा फायदा

बीमा सुगम के आने से ग्राहकों को एक ही प्लेटफॉर्म पर सभी इंश्योरेंस पॉलिसी मिलेंगी। पॉलिसीहोल्डर एक ही प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग इंश्योरेंस का पेमेंट कर सकेंगे। डेथ रजिस्ट्री को भी इस प्लेटफॉर्म से जोड़ दिया जाएगा। इससे अगर बीमाधारक की मृत्यु हो जाती है, तो क्लेम का निपटारा आसानी से हो सकेगा।

End Of Feed