फेस्टिव सीजन में शॉपिंग का है मूड, बाय नाउ, पे लेटर या क्रेडिट कार्ड में से कौन सा विकल्प है बेहतर?

Credit Card, Buy Now Pay Later: देश में हर साल त्योहारी सीजन के दौरान लोग ज्यादा खरीदारी करते हैं। आजकल लोग कैश पेमेंट के बजाय क्रेडिट कार्ड के जरिए या बाय नाउ, पे लेटर सुविधा के जरिए पेमेंट करना पसंद करते हैं। लेकिन क्या ये आपके लिए फायदेमंद हैं?

shopping

Diwali Shopping: बाय नाउ, पे लेटर या क्रेडिट कार्ड में से कौन सा विकल्प है बेहतर?

मुख्य बातें
  • BNPL को छोटी अवधि का लोन भी कहा जाता है।
  • क्रेडिट कार्ड के मुकाबले BNPL कार्ड का अप्रूवल आसान है।
  • 2026 तक 45-50 अरब डॉलर का होगा भारत का BNPL मार्केट।
Credit Card, Buy Now Pay Later: देश में हर साल त्योहारी सीजन के दौरान लोग ज्यादा खरीदारी करते हैं। आजकल लोग कैश पेमेंट के बजाय क्रेडिट कार्ड के जरिए या बाय नाउ, पे लेटर सुविधा के जरिए पेमेंट करना पसंद करते हैं। लेकिन क्या ये आपके लिए फायदेमंद हैं?
नई दिल्ली। देश में क्रेडिट कार्ड (Credit Card) और बाय नाउ, पे लेटर (Buy Now Pay Later) का चलन तेजी से बढ़ रहा है। फेस्टिव सीजन में ई-कॉमर्स समेत तमाम कंपनियां ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए पहले खरीदें, बाद में पेमेंय करें, यानी बाय नाउ, पे लेटर की सुविधा दे रही हैं।
क्या है बाय नाउ पे लेटर (BNPL)?
Buy Now, Pay Later (BNPL) इसे सरल भाषा में कहें तो 'अभी खरीदें और पैसा बाद में चुकाएं'। ये एक पेमेंट विकल्प है, जिसके जरिए खरीदार भी समान बिना तुरंत भुगतान किए ले सकता है। साथ ही वह एक तय इंटरेस्ट फ्री पीरियड में पेमेंट कर सकता है।
कैसे काम करता है BNPL?
अब आपके मन में सवाल आता होगा कि यह काम कैसे करता है? दरअसल यह फैसिलिटी देने वाली कंपनी ग्राहक की ओर से मर्चेंट को तुरंत पूरा पेमेंट कर देती है और ग्राहक धीरे-धीरे 3 इंस्टॉलमेंट में पेमेंट करता है। आपको बता दें कि पहली बार BNPL फैसिलिटी का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक को प्रोवाइडर को KYC डिटेल्स देनी होती है।
कौन देता है BNPL सर्विस?
Simpl, Zest Money, पेटीएम (Paytm) पोस्टपेड, अमेजन पे लेटर, फ्लिपकार्ट पे लेटर कंपनियां यह फैसिलिटी दे रही हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार 2026 तक भारत में BNPL का मार्केट बढ़कर 45 से 50 अरब डॉलर हो जाएगा।
BNPL कार्ड और क्रेडिट कार्ड में क्या फर्क?
वैसे तो BNPL कार्ड और क्रेडिट कार्ड लगभग एक जैसे ही फैसिलिटी देते हैं लेकिन क्रेडिट कार्ड को विदेश में भी इस्तेमाल किया जा सकता है जबकि BNPL में यह मुमकिन नहीं है। क्रेडिट कार्ड के मुकाबले BNPL कार्ड में शुरुआती लिमिट कम होती है। कुछ BNPL कार्ड में बकाया राशि 3 इंट्रेस्ट फ्री किश्तों में बांट दी जाती है, वहीं कुछ BNPL कार्ड मिनिमम पेंमेंट करने पर कैरी फॉरवर्ड अमाउंट पर 3-4% फीसदी इंटरेस्ट लेते हैं।
अगर आप क्रेडिट कार्ड से मिनिमम पेमेंट करते हैं तो पूरे बकाया पेमेंट का ब्याज देना होगा लेकिन BNPL कार्ड में आपको यह विकल्प मिल जाता है कि अगर आप पेमेंट 3 महीने में पूरा नहीं करते हैं तो बकाया राशि को EMI में ट्रांसफर कर सकते हैं।
जहां एक तरफ क्रेडिट कार्ड बकाए पर ब्याज दर 48% तक होती है तो वहीं BNPL कार्ड में ब्याज 24% तक होती है। क्रेडिट कार्ड के लिए अच्छे क्रेडिट हिस्ट्री की भी जरूरत होती है लेकिन BNPL कार्ड के लिए ऐसे किसी क्रेडिट हिस्ट्री की जरूरत नहीं होती है।
क्रेडिट कार्ड और BNPL कार्ड: क्या सावधानियां बरतें?
क्रेडिट कार्ट के भुगतान के दौरान मिनिमम ड्यू चुकाने से बचें, कोशिश करें कि पूरा पेमेंट एक ही बार में कर दें। समय पर बिल ना चुकाने पर भारी-भरकम ब्याज भरना पड़ सकता है और इसका क्रेडिट स्कोर पर भी असर पड़ता है। जहां जरूरत हो सिर्फ वहीं क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें और क्रेडिट कार्ड के जरिए ATM से कैश निकालने से बचें।
बाय नाउ, पे लेटर
अगर आपने बाय नाउ, पे लेटर कार्ड की फैसिलिटी ली है और आप BNPL का भुगतान या ईएमआई का भुगतान समय पर नहीं करते हैं तो यहां भी आपको भारी पेनाल्टी देनी पड़ सकती है। बाय नाउ, पे लेटर की पेनाल्टी में लेट फीस, जीएसटी, मर्चेंट सरचार्ज अन्य शामिल होते हैं। समय पर भुगतान न करने पर यहां भी आपके क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

सुजीत शर्मा author

सुजीत शर्मा ET Now स्वदेश के डेस्क पर कार्यरत हैं। वो फिलहाल सोशल मीडिया टीम का हिस्सा हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र 4 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाले स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited