Credit Card यूजर्स को नहीं मालूम इनकम टैक्स का ये नियम, जानिए कैशबैक और रिवॉर्ड पॉइन्ट्स की क्या है कहानी

Are Credit Card Cashbacks and Rewards Taxable: क्रेडिट कार्ड ने लोगों की जिंदगी को काफी आसान बना दिया है। अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है लेकिन पैसे नहीं है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। लेकिन क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए ज्यादा बेहतर है जिनका इनकम सोर्स अच्छा है।

credit card, cashback, reward points, income tax

बैंक अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड के ज्यादा इस्तेमाल के लिए प्रेरित करने के लिए कई तरह के ऑफर्स देते हैं

मुख्य बातें
  • हमारे देश में क्रेडिट कार्ड का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है
  • ग्राहकों को लुभाने के लिए क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर कई ऑफर मिलते हैं
  • ज्यादातर क्रेडिट कार्ड यूजर्स को नहीं मालूम इनकम टैक्स का नियम

Are Credit Card Cashbacks and Rewards Taxable: देशभर में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल लगातार तेजी से बढ़ रहा है। अपने शानदार फीचर्स और ऑफर्स की वजह से क्रेडिट कार्ड आम लोगों के बीच काफी खास होता जा रहा है। हालांकि, क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए ज्यादा अच्छा ऑप्शन है, जिनके पासे इनकम सोर्स फिक्स है और उनका फाइनेंशियल रिकॉर्ड साफ-सुथरा है। तय समय पर क्रेडिट कार्ड की पेमेंट न होने पर बैंक आपसे जबरदस्त ब्याज वसूलते हैं। हालांकि, अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का रेगुलर बेसिस पर इस्तेमाल करते हैं और टाइम पर पेमेंट करते हैं तो बैंक आपको कई तरह के बेनिफिट्स देते हैं।

टाइम पर पेमेंट करने वाले ग्राहकों को कई ऑफर्स देती हैं क्रेडिट कार्ड कंपनियां

डिसिप्लीन्ड कस्टमर के लिए बैंक न सिर्फ उनका क्रेडिट लिमिट बढ़ाते हैं बल्कि उन्हें शानदार कैशबैक, रिवॉर्ड पॉइन्ट्स और फ्री मेंबरशिप जैसे ऑफर्स देते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले रिवॉर्ड्स भी इनकम टैक्स के नियमों के तहत टैक्स के दायरे में आते हैं।

क्या क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले कैशबैक और रिवॉर्ड्स पर टैक्स लगता है

IndiaP2P की सीईओ नेहा जुनेजा ने ईटी नाउ के साथ बातचीत करते हुए बताया कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन्स पर मिलने वाले रिवॉर्ड्स को Income from other Sources यानी 'अन्य स्त्रोतों से आय' के रूप में मानता है, जो टैक्स के दायरे में आता है।

क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले कैशबैक और रिवॉर्ड्स पर क्या है टैक्स का नियम

नेहा ने बताया कि क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले रिवॉर्ड्स पर तभी टैक्स लगता है, जब किसी ग्राहक को एक साल में 50 हजार रुपये से ज्यादा के कैशबैक और रिवॉर्ड्स मिलते हैं। बताते चलें कि क्रेडिट कार्ड कंपनियां एक वित्त वर्ष में 5 हजार रुपये से ऊपर के रिवॉर्ड्स और कैशबैक पर क्रेडिट कार्ड कंपनियां भी 10 पर्सेंट टीडीएस काटती हैं। बताते चलें कि क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर मिलने वाली छूट टैक्स के दायरे में नहीं आता है। ये पूरी तरह से अलग है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    सुनील चौरसिया author

    मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited