Pan Card: क्या बच्चों के लिए जरूरी है पैन कार्ड, जानें कहां आता है काम

पैन कार्ड भारत में मौजूद सबसे जरूरी डाक्यूमेंट्स में से एक हैं। यह डॉक्यूमेंट सिर्फ बड़ों के लिए ही नहीं बच्चों के लिए भी आवश्यक है। बच्चे का पैन कार्ड होना जरूरी क्यों है, इसकी वजह से आपके कौन से काम आसान हो सकते हैं और आखिर बच्चे का पैन कार्ड बनेगा कैसे? आज हम आपके इन्हीं सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे।

क्या बच्चों के लिए जरूरी है पैन कार्ड, जानें कहां आता है काम

Pan Card: पैन कार्ड भारत में मौजूद सबसे जरूरी डाक्यूमेंट्स में से एक हैं। जहां एक तरफ पैन कार्ड के आधार पर आप देश के कर भुगतान करने वाले नागरिक के रूप में अपनी पहचान सुनिश्चित कर सकते हैं, वहीं पैन कार्ड के आधार पर ही आप बैंक अकाउंट और वित्त संबंधित अन्य जरूरी काम कर सकते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि पैन कार्ड बच्चों के लिए भी जरूरी होता है या नहीं? इसका आसान सा जवाब ये है कि पैन कार्ड बच्चों के लिए भी बहुत ही जरूरी होता है। न ही बच्चे टैक्स का भुगतान करते हैं और न ही बच्चों की बहुत ही आवश्यक वित्तीय जरूरतें होती हैं। ऐसे में यह सवाल पैदा हो सकता है कि बच्चों के पैन कार्ड आखिर कहां काम आते हैं?

पैन कार्ड बनवाने की उम्र
इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 160 के अनुसार पैन कार्ड बनवाने के लिए न्यूनतम उम्र की कोई भी सीमा नहीं है। अगर आप बच्चे का पैन कार्ड बनवा लेते हैं तो इससे आपके लिए बहुत से काम आसान हो जायेंगे। उदाहरण के लिए आपको बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए दौड़ भाग करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इतना ही नहीं, अगर आप अपने बच्चे का पैन कार्ड बनवा लेते हैं तो आपको किसी भी योजना में इन्वेस्ट करने में दिक्कत नहीं होगी। बच्चों का पैन कार्ड बनवाने के लिए माता-पिता या अभिभावकों को आवेदन करना होगा।
End Of Feed