कोई और कर रहा आपके नाम की सिम इस्तेमाल, घर बैठे ऐसे करें पता

कई बार किसी और की आईडी पर कोई और सिम चला रहा होता है और जिसकी आईडी होती है उसे इस बारे में पता भी नहीं होता। ऐसे में सिम इस्तेमाल कर रहा व्यक्ति अगर उससे कोई गलत काम करता है तो उसे ही पकड़ा जाता है जिसके नाम पर सिम जारी की गई होती है। कहीं आपकी आईडी पर भी तो कोई और सिम नहीं चला रहा। आप इस तरह पता कर सकते हैं।

New SIM Card

New SIM Card: अक्सर ऐसे कई मामले सामने आते हैं जिनमें किसी और के नाम पर कोई और व्यक्ति सिम का इस्तेमाल कर रहा होता है। आपको बता दें कि यह गलत है। सिम कार्ड जारी करने के लिए सबसे पहले किसी भी व्यक्ति के पहचान सुनिश्चित की जाती है। इसके लिए आमतौर पर आधार कार्ड या फिर पहचान पत्र का इस्तेमाल किया जाता है। कई बार किसी और व्यक्ति की आईडी पर कोई अन्य व्यक्ति सिम जरी करवा लेता है और उसका इस्तेमाल करने लगता है। आमतौर पर ऐसा सिम का गलत इस्तेमाल करने के लिए किया जाता है। सिम का गलत इस्तेमाल किये जाने पर सबसे पहले उस व्यक्ति की खोज की जाती है जिसके नाम पर सिम जारी की गई होती है। कहीं आपके नाम पर भी तो कोई और सिम नहीं चला रहा है। आप घर बैठे इस बात का पता कर सकते हैं। आइये जानते हैं कैसे।

ऐसे करें अपने नाम पर जारी सिम कार्ड का पता

सबसे पहले tafcop.dgtelecom.gov.in इस वेबसाइट पर जाएं और यहां जाकर बॉक्स में अपना mobile नंबर दर्ज करें।

इसके बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा और इस OTP की मदद से आप लॉग इन कर सकते हैं।

End Of Feed