कहीं आपके आधार का भी तो नहीं हो रहा गलत इस्तेमाल? ऐसे चेक करें 6 महीने का डेटा
आधार कार्ड पर किसी भी व्यक्ति की पर्सनल जानकारियां जैसे- नाम, पता, मोबाइल नंबर मौजूद होती हैं। ऐसे में आपको लगता है कि कहीं आपके आधार का इस्तेमाल कोई और तो नहीं कर रहा, तो आप इस बात का पता आसानी से लगा सकते हैं। आधार देश के किसी भी नागरिक को उसके जीवन काल में सिर्फ एक बार जारी किया जाता है।
Aadhaar Card, Aadhaar Card Use data, UADAI, आधार कार्ड,
Aadhaar Card: आधार आज के समय में हमारी पहचान का सबसे अहम दस्तावेज है। इसके बिना आपके लिए किसी भी सरकारी स्कीम लाभ लेना मुश्किल है। 12 अंकों वाला आधार देश के किसी भी नागरिक को उसके जीवन काल में सिर्फ एक बार जारी किया जाता है। हालांकि, इसे अपडेट कराने की सुविधा UADAI ने दी है। लेकिन हाल के दिनों में आधार के गलत इस्तेमाल के कई मामले सामने आए हैं। ऐसे में आपको भी अपने आधार को लेकर सतर्क रहना जरूरी है।
मौजूद होती हैं पर्सनल जानकारियां
आधार कार्ड पर किसी भी व्यक्ति की पर्सनल जानकारियां जैसे- नाम, पता, मोबाइल नंबर मौजूद होते हैं। ऐसे में आपको लगता है कि कहीं आपके आधार का इस्तेमाल कोई और तो नहीं कर रहा, तो आप इस बात का पता आसानी से लगा सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे। आपको सबसे पहले आधार की आधिकारिक वेबसाइट यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) पर जाना होगा।
ऐसे चेक करें अपने आधार इस्तेमाल का डेटा
आधार की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर 'आधार सर्विस' को सलेक्ट करें। फिर 'आधार ऑथेंटिसिटी हिस्ट्री' पर जाएं। इसके बाद आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड को दर्ज करें और Send OTP पर क्लिक करें। आधार से रजिस्टर्ड आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा इसे दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें।
अब आपके द्वारा मांगी गई डेट रेंज, ओटीपी जैसी कुछ जानकारियां भरनी होंगी। आप आसानी से अपने आधार का पिछले 6 महीने का रिकॉर्ड देख सकते हैं। लेकिन पहले आपको वेरिफाई ओटीपी पर क्लिक करना होगा। फिर आपके सामने पूरी लिस्ट ओपन हो जाएगी और आप देख पाएंगे पिछले छह महीने में आपका आधार कहां-कहां इस्तेमाल हुआ है।
यहां कर सकते हैं शिकायत
अपने आधार की हिस्ट्री देखने के बाद आपको लगता है कि इसका कहीं गलत इस्तेमाल हुआ है, तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए आपको टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल करें या फिर help@uidai.gov.in पर ईमेल कर शिकायत दर्ज कराएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
PAN 2.0 में छपेगा QR कोड तो क्या खराब हो जाएगा पुराना कार्ड, क्या नया बनवाने में लगेंगे पैसे, जानें हर सवाल का जवाब
Inflation: खाद्य महंगाई में होगी कमी, आर्थिक विकास पकड़ेगा रफ्तार
Employees Provident Fund Organisation: PF का कितना पैसा कहां जाता है, झटपट ऐसे चेक करें बैलेंस
EPFO: रिटायरमेंट के बाद PF अकाउंट से कितनी मिलेगी पेंशन, यहां समझें कैलकुलेशन
Gruha Lakshmi Scheme: क्या है ‘गृह लक्ष्मी योजना’, कौन और कैसे कर सकता है अप्लाई, जानें सबकुछ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited