क्या सहारा में फंसा है आपका भी पैसा? लेकिन सिर्फ ऐसे लोगों को मिल रहा वापस

अगर आपका भी पैसा सहारा में फंसा है, तो आप रिफंड पोर्टल पर खुद से अप्लाई कर सकते हैं। डिटेल्स वेरिफिकेशन के बाद पैसे की वापसी का प्रोसेस 45 दिनों में पूरा हो जाएगा। सहारा की चार सहकारी समितियों में फंसे करोड़ों निवेशकों के पैसे अब वापस मिलने लगे हैं।

Sahara India Refund: सहारा में फंसा लोगों का पैसा अब उन्हें वापस मिलने लगा है। सहारा की चार सहकारी समितियों में फंसे करोड़ों निवेशकों के पैसे अब वापस मिलने लगे हैं। केंद्र सरकार ने पैसों की वापसी के लिए Sahara Refund Portal (CRCS) की शुरू की है। इसके जरिए लोगों को उनके पैसे वापस मिल रहे हैं। अगर आपका भी पैसा सहारा की इन चार सहकारी समितियों सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी, हमारा इंडिया क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में जमा निवेशकों का पैसा वापस मिल रहा है।

किसे मिल रहा है पैसा वापस?

हालांकि, क्या सभी निवेशकों का पैसा सहारा रिफंड पोर्टल के जरिए वापस मिल जाएगा? अगर आपके दिमाग में ये सवाल घूम रहा है, तो इसका जवाब है नहीं। रिफंड पोर्टल के जरिए सिर्फ उन्हीं लोगों का पैसा वापस मिलेगा, जिनके निवेश की मैच्योरिटी पूरी हो चुकी है। जिनके इन्वेस्टमेंट की मैच्योरिटी पूरी हो चुकी है उन्हें पहले चरण में 10 हजार रुपये लौटाए जा रहे हैं।

कितना पैसा मिल रहा रिफंड?

जिन लोगों का 10 हजार रुपये से अधिक जमा है, उन्हें भी फिलहाल 10 हजार रुपये ही वापस मिलेंगे। सहारा रिफंड पोर्टल पर अप्लाई करने के बाद निवेशकों के खाते में 45 दिनों के भीतर पैसे रिफंड हो जाएंगे। लाखों लोग अब तक रिफंड के लिए आवेदन कर चुके हैं और लोगों को पैसे वापस भी मिलने लगे हैं। लंबे समय से लाखों लोगों की राशि सहारा में फंसी है, जिसके रिफंड की शुरुआत कुछ महीने पहले हुई है।

End Of Feed