ITR Filing: 6 तरीकों से वेरिफाई कर सकते हैं आईटीआर, जानें सबसे आसान कौन सा

ITR Filing Last Date: जितना जरूरी आईटीआर फाइल करना है, उतना ही जरूरी फाइलिंग प्रॉसेस को पूरा करने के लिए आईटीआर को वेरिफाई करना भी है। 6 तरीकों से आप आईटीआर फाइलिंग को वेरिफाई कर सकते हैं।

6 तरीकों से वेरिफाई कर सकते हैं आईटीआर

मुख्य बातें
  • ITR वेरिफाई करना है जरूरी
  • 6 तरीकों से की जा सकती है वेरिफाई
  • एटीएम की मदद से भी हो सकती है वेरिफाई

ITR Filing Last Date: वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए आयकर रिटर्न (ITR) फाइल करने की लास्ट डेट आज यानी 31 जुलाई 2023 ही है। आयकर विभाग (Income Tax Department) कई बार टैक्सपेयर्स को अंतिम समय की दिक्कतों से बचने के लिए जल्द से जल्द अपना रिटर्न फाइल करने का आग्रह कर चुका है। बता दें कि जितना जरूरी आईटीआर फाइल करना है, उतना ही जरूरी फाइलिंग प्रॉसेस को पूरा करने के लिए आईटीआर को वेरिफाई करना भी है।

यदि आप एक टैक्सपेयर हैं और ऐप्लिकेशन को वेरिफाई करने में विफल रहते हैं, तो आयकर विभाग आगे की प्रॉसेस रोक सकता है और आपकी फाइलिंग को अधूरा मान सकता है। 6 तरीकों से आप आईटीआर फाइलिंग को वेरिफाई कर सकते हैं।

आधार ओटीपी के जरिए

आपना पैन और आधार कार्ड लिंक होना चाहिए। ई-फाइलिंग पोर्टल पर लॉग इन करने के बाद ई-वेरिफाई रिटर्न पर क्लिक करें। 'ई-वेरिफाई' पेज पर 'I would like to verify using OTP on mobile number registered with Aadhaar' चुनें और 'कंटिन्यू' पर क्लिक करें।

End Of Feed