555 दिनों की FD पर यह प्राइवेट बैंक दे रहा बंपर ब्याज, जानें कितनी होगी साल में कमाई

Bank FD Rates: बैंक ने पिछले दिनों अपनी कुछ चुनिंद अवधि की फिक्स्ड डिपॉजिट की स्कीम की ब्याज दरों में इजाफा किया है। ​​बैंक समय-समय पर अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव करते रहते हैं। हाल के समय में बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में इजाफा किया है।

FD Rates, Jammu and Kashmir Bank,

Bank FD Rates: जम्मू और कश्मीर (J&K) बैंक विभिन्न प्रकार की वित्तीय सर्विस प्रदान करता है। बैंक ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट में भी निवेश करने के लिए स्कीम ऑफर करता है। बैंक ने पिछले दिनों अपनी कुछ चुनिंद अवधि की फिक्स्ड डिपॉजिट की स्कीम की ब्याज दरों में इजाफा किया है। ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद जम्मू और कश्मीर बैंक सात दिनों से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर 3.5 फीसदी, 46 दिनों से 90 दिनों पर 4.6 फीसदी और 91 दिनों से 180 दिनों में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 4.75 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है।

222 दिन की FD पर ब्याज

181 दिन से 221 दिन, 222 दिन और 223 दिन से 270 दिन से कम अवधि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर बैंक क्रमश 5.6 फीसदी, 6.3 फीसदी और 5.6 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। एक साल और दो साल से कम समय में मैचयोर होने वाली डिपॉजिट पर जम्मू और कश्मीर बैंक 7.1 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है।

कितना बढ़ाया है ब्याज?

बैंक ने 555 दिनों की अवधि पर ब्याज दर में 40 बेसिस प्वाइंट (BPS) की बढ़ोतरी की है। अब बैंक 7.50 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। दो साल और तीन साल से कम में मैच्योर होने वाली जमा पर बैंक 7 फीसदी की दर से इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है। तीन साल से 10 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।

End Of Feed