Jio Offers: फ्री डेटा, फ्लाइट-होटल पर 4000 रु तक की छूट, फटाफट करें मोबाइल रिचार्ज

Jio Prepaid Plan Offers: 2999 रु वाले प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है। ये प्लान डेली 2.5 जीबी डेटा बेनेफिट के साथ आता है। यानी 365 दिन में कुल 912.5 जीबी डेटा। डेली डेटा लिमिट के बाद भी 64 केबीपीएस की स्पीड पर इंटरनेट मिलता रहेगा।

Jio Prepaid Plan Offers

जियो के प्रीपेड प्लान पर ऑफर

मुख्य बातें
  • जियो के 3 प्लान पर भारी ऑफर
  • होटल-फ्लाइट टिकट तक पर मिलेगी छूट
  • फ्री मिल रहा डेटा

Jio Prepaid Plan Offers: रिलायंस जियो (Reliance Jio) देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। इसे लॉन्च हुए 7 साल हो गए हैं और अपनी 7वीं एनिवर्सरी पर जियो ने 3 प्रीपेड प्लान पर शानदार ऑफर पेश किए हैं। इनमें 299 रु, 749 रु और 2999 रु वाला प्लान शामिल हैं। जो ऑफर पेश किए जा रहे हैं, उनमें फ्री डेटा समेत फ्लाइट-होटल बुकिंग पर हजारों रु छूट शामिल है। आगे जानिए इन प्लानों के बेनेफिट और उन पर मिल रहे ऑफर।

ये भी पढ़ें - अगले हफ्ते IPO की बारिश, खुलेंगे 10 इश्यू, 18 सितंबर से शेयर बाजार में मिलेंगे निवेश के मौके

2999 रु वाला प्लान

इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है। ये प्लान डेली 2.5 जीबी डेटा बेनेफिट के साथ आता है। यानी 365 दिन में कुल 912.5 जीबी डेटा। डेली डेटा लिमिट के बाद भी 64 केबीपीएस की स्पीड पर इंटरनेट मिलता रहेगा। वहीं ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनेफिट, रोज 100 एसएमएस और जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड ऐप्स का फ्री एक्सेस दिया जाएगा।

आपको (एलिजिबल ग्राहकों को) असीमित 5जी डेटा भी मिलेगा। इस प्लान पर मौजूदा ऑफर के तहत एडिशनल 21 जीबी डेटा फ्री में मिलेगा।

2999 रु वाले प्लान के बाकी ऑफर्स

बाकी बेनेफिट में स्विगी पर 249 रु खरीदारी पर 100 रु की छूट, यात्रा-उड़ानों पर 1500 रु तक की छूट और घरेलू होटलों पर 15% की छूट (4000 तक) शामिल हैं। उड़ानों और होटलों पर कोई न्यूनतम बुकिंग वैल्यू नहीं है।

Ajio से 999 रु की शॉपिंग पर 200 रु का ऑफ, नेटमेड्स से 999 रु+एनएमएस सुपरकैश के ऑर्डर पर 20% की छूट, रिलायंस डिजिटल से चुनिंदा ऑडियो एक्सेसरीज पर फ्लैट 10% की छूट, मैकडॉनल्ड्स से 149 रु की खरीदारी पर कोई भी 1 आइटम मुफ्त (मैकआलू टिक्की बर्गर/एमसीईजी बर्गर/चिकन कबाब/पिज्जा मैकपफ + कोक) शामिल हैं।

749 रु वाला प्लान

इस प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों की है। ये प्लान डेली 2 जीबी डेटा बेनेफिट के साथ आता है। यानी 90 दिन में कुल 180 जीबी डेटा। डेली डेटा लिमिट के बाद भी 64 केबीपीएस की स्पीड पर इंटरनेट मिलता रहेगा। वहीं ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनेफिट, रोज 100 एसएमएस और जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड ऐप्स का फ्री एक्सेस दिया जाएगा।

आपको (एलिजिबल ग्राहकों को) असीमित 5जी डेटा भी मिलेगा। इस प्लान पर मौजूदा ऑफर के तहत एडिशनल 14 जीबी डेटा फ्री में मिलेगा।

299 रु वाला प्लान

इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। ये प्लान डेली 2 जीबी डेटा बेनेफिट के साथ आता है। यानी 28 दिन में कुल 56 जीबी डेटा। डेली डेटा लिमिट के बाद भी 64 केबीपीएस की स्पीड पर इंटरनेट मिलता है। वहीं ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनेफिट, रोज 100 एसएमएस और जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलता है।

पात्र ग्राहकों को असीमित 5जी डेटा भी दिया जाता है। इस प्लान पर मौजूदा ऑफर के तहत आपको एडिशनल 7 जीबी डेटा फ्री में मिलेगा।

कैसे मिलेगा फायदा

आप जियो की वेबसाइट पर सीधे जाकर इनमें से कोई प्लान रिचार्ज कर सकते हैं। हर प्लान के नीचे रिचार्ज लिखा है, उस पर क्लिक करें। अपना मोबाइल नंबर डालें और कंटिन्यू करें। उसके बाद पेमेंट ऑप्शन चुनकर पेमेंट करें। इन तीनों प्लान पर मिल रहे ऑफर केवल 30 सितंबर तक ही वैलिड हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited