Jio Cinema ने लॉन्च किया सब्सक्रिप्शन प्लान, सिर्फ इतने रुपए में पूरे साल देख सकेंगे ब्लॉकबस्टर हॉलीवुड फिल्में
Jio Cinema Premium Subscription Plan Launches: मुकेश अंबानी की जियो ने अपने टेलीकॉम ग्राहकों के लिए जियो सिनेमा का सब्स्क्रिप्शन प्लान लॉन्च कर दिया है। इस प्लान को जियोसिनेमा प्रीमियम के नाम से जाना जाएगा। 1 साल वाले इस प्लान में एक साथ 4 डिवाइस पर फिल्में देखी जा सकती हैं।
Jio Cinema के इस सब्सक्रिप्शन प्लान का नाम JioCinema Premium रखा गया है
- जियो ग्राहकों के लिए लॉन्च हुआ जियोसिनेमा प्रीमियम
- 1 साल वाले इस सब्स्क्रिप्शन प्लान में 4 डिवाइस पर देख सकेंगे फिल्में
- प्लान में जियो ग्राहकों को HBO Originals कॉन्टेंट देखने को मिलेंगे
Jio Cinema Premium Subscription Plan Launches: मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी जियो ने Jio Cinema का सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च कर दिया है। Jio Cinema का सब्सक्रिप्शन लेने वाले ग्राहक एक साल तक ब्लॉकबस्टर हॉलीवुड फिल्में का मजा उठा सकेंगे। Jio Cinema के इस सब्सक्रिप्शन प्लान का नाम JioCinema Premium रखा गया है। 1 साल वाले इस सब्स्क्रिप्शन प्लान के लिए ग्राहकों को 999 रुपये खर्च करने होंगे। प्लान में ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ वीडियो और ऑडियो क्वालिटी में HBO Original कॉन्टेंट मिलेगा। ग्राहक एक प्लान में एक साथ 4 डिवाइस पर फिल्में देख पाएंगे।
जियो सिनेमा के सब्स्क्राइबर्स उठा सकेंगे एक्सक्लूसिव कॉन्टेंट का मजा
जियो सिनेमा ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर प्लान से संबंधित सभी जरूरी जानकारियां शेयर कर दी हैं। कंपनी के मुताबिक इस प्लान का मजा किसी भी डिवाइस पर उठाया जा सकता है। प्लान में ग्राहकों को हॉलीवुड की सबसे बड़ी, सबसे अच्छी फिल्में देखने को मिलेंगी। इतना ही नहीं, जियो सिनेमा सब्सक्राइबर्स को एक्सक्लूसिव कॉन्टेंट मिलेगा, यानी जो लेटेस्ट फिल्में वे जियो सिनेमा पर देखेंगे, उसे किसी दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नहीं देखा जा सकता।
मुकेश अंबानी की Viacom 18 और Warner Bros. के साथ हुई है डील
बताते चलें कि जियो ने अभी कुछ दिन पहले ही जियो सिनेमा के सब्सक्रिप्शन प्लान के बारे में घोषणा की थी। कंपनी ने बताया था कि उनकी एंटरटेंमेंट कंपनी Viacom 18 और अमेरिका की एंटरटेंमेंट कंपनी Warner Bros. के साथ डील हुई है। इस डील के तहत जियो सिनेमा के सब्सक्राइबर्स Warner Bros. की लेटेस्ट फिल्में देख पाएंगे। बताते चलें कि HBO, वॉर्नर ब्रोस की ही सब्सिडरी कंपनी है।
फ्री में IPL देख रहे हैं जियो के ग्राहक
गौरतलब है कि जियो सिनेमा से पहले Warner Bros. की डिज्नी के साथ एक्सक्लूसिव कॉन्टेंट के लिए डील हुई थी, जो इसी साल मार्च में खत्म हुई है। बताते चलें कि जियो अपने ग्राहकों को जियो सिनेमा ऐप पर फ्री में आईपीएल 2023 देखने का मौका दे रहा है। जबकि डिज्नी+ हॉटस्टार पर आईपीएल मैच देखने के लिए पैसे खर्च करके सब्सक्रिप्शन लेना होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें
Kisan Vikas Patra: पैसे डबल कर देती है ये सरकारी योजना, जानें कौन और कैसे कर सकता है अप्लाई
EPS: देश में कहीं भी पाएं पेंशन के पैसे, सफल हुआ CPPS का परिक्षण, जानें इससे किसे होगा फायदा
FD Interest Rate: दो बैंकों ने बढ़ाई FD की ब्याज दरें, जानें 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल की FD पर कहां कितन मिलेगा रिटर्न
Vidyalakshmi: बिना गारंटी मिलेगा 10 लाख तक का एजुकेशन लोन, किसे और कैसे मिलेगा लाभ, जानें सबकुछ
Indian Railway: रेलवे ने चलाई 7000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें, अभी तक 1.2 करोड़ यात्री उठा चुके हैं फायदा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited