JioBharat 4G फोन की बिक्री शुरू, कीमत 1000 रु से भी कम

JioBharat 4G Phone: 1.77-इंच टीएफटी डिस्प्ले और 3.5 मिमी हेडफोन जैक से लैस, जियोभारत 4G फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 0.3MP कैमरा है और यह 1000mAh की बैटरी के साथ आएगा। यह शानदार ऐश ब्लैक कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

जियोभारत 4जी फोन की बिक्री शुरू

मुख्य बातें
  • जियोभारत 4जी की बिक्री शुरू
  • यूपीआई फीचर भी शामिल
  • कीमत है 999 रु से कम

JioBharat 4G Phone: रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने लेटेस्ट प्रोडक्ट जियोभारत (JioBharat) 4G फोन को पेश किया और आज 28 अगस्त से इसकी बिक्री भी शुरू हो गई है। जियो का नया फोन किफायती इंटरनेट एक्सेस ऑफर करेगा और लाखों फीचर फोन यूजर्स को 2जी से 4जी पर आने के लिए एक ऑप्शन देगा। यह फोन अब अमेज़न पर खरीदारी के लिए उपलब्ध है।

क्या हैं फोन के फीचर्स

1.77-इंच टीएफटी डिस्प्ले और 3.5 मिमी हेडफोन जैक से लैस, जियोभारत 4G फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 0.3MP कैमरा है और यह 1000mAh की बैटरी के साथ आएगा। यह शानदार ऐश ब्लैक कलर वेरिएंट में पेश किया गया है और इसमें 23 भाषाओं का सपोर्ट शामिल है, जो पूरे भारत में यूजर्स की अलग-अलग आवश्यकताओं को पूरा करेगा।

कीमत 1000 रु से कम

फोन एक्सटर्नल माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेगा, जिससे इसकी स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। कार्बन के साथ साझेदारी में डेवलप किए गए इस डिवाइस में डबल ब्रांडिंग है, जिसमें आगे की तरफ "भारत" और पीछे की तरफ कार्बन का लोगो है। तीव्र 4जी इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ, यह फोन सिर्फ 999 रु में खरीदा जा सकता है।
End Of Feed