Twitter पर पोस्ट लाइक की वजह से गई जॉब, तो मस्क केस लड़ने का देंगे पैसा

Twitter Cover Legal Fee: Twitter के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) अक्सर अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में रहते है। अब मस्क ने एक और चौंकाने वाली घोषणा की है।

एलन मस्क

Twitter Cover Legal Fee: Twitter के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) अक्सर अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में रहते है। अब मस्क ने एक और चौंकाने वाली घोषणा की है। अब अरबपति एलन मस्क ने घोषणा की है कि X अब उन लोगों के लीगल रूप से मदद करेंगे, जिनके साथ प्लेटफॉर्म पर उनकी एक्टविटी की वजह से उन्हें बर्खास्त किया गया है या उनके साथ गलत व्यवहार किया गया है।

X कॉर्प के मालिक ने एक पोस्ट में लिखा कि, "यदि इस प्लेटफार्म पर कुछ पोस्ट करने या लाइक करने के कारण आपकी कंपनी द्वारा आपके साथ गलत व्यवहार जाता है तो हम आपकी कानूनी लड़ाई का खर्च उठाएंगे। और इस खर्च की कोई सीमा नहीं होगी।" उन्होंने एक्स के यूजर्स से आगे कहा कि कोई परेशानी है तो "कृपया हमें बताएं"।

यूजर्स कर रहे कमेंट

एक्स कॉर्प के मालिक के इस कदम पर सोशल मीडिया यूजर्स की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने कहा, "वाह कमाल है!" एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा," यह अद्भुत है। मैं ऐसे बहुत से लोगों को जानता हूं जिनके साथ ऐसा हुआ है (जिनमें मैं भी शामिल हूं)।

End Of Feed