Vaishno Devi Temperature: वैष्णो देवी जाने का है प्लान तो जानें कैसा है कटरा का मौसम, नवरात्रि में ऐसा रहेगा तापमान
Katra Vaishno Devi Weather Forecast and Temperature Today: नवरात्रि का पर्व 22 मार्च से शुरू हो रहा है। इस अवसर पर अधिकांश लोग वैष्णो देवी दर्शन के लिए कटरा जाते हैं। अगर आप भी वैष्णो देवी की यात्रा प्लान कर रहे हैं तो जान लें कि कैसा है वहां का मौसम।
Katra Vaishno Devi Weather Forecast and Temperature Today: चैत्र नवरात्रि का आरंभ होने जा रहा है। नवरात्रि के नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाती है। नवरात्रि का दिन बहुत ही शुभ और पावन माने जाते हैं। इस बार चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से शुरू हो रहे हैं और इनका समापन 30 मार्च को होगा। इस अवसर पर अधिकांश लोग वैष्णो देवी दर्शन के लिए कटरा जाते हैं। अगर आप भी वैष्णो देवी की यात्रा प्लान कर रहे हैं तो जान लें कि कैसा है वहां का मौसम।
Vaishno Devi Temperature for next 15 days
वैसे तो वैष्णो देवी की यात्रा पूरे साल खुली रहती है लेकिन गर्मियों में मई से जून और नवरात्रि के दौरान यहां सबसे ज्यादा श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस समय वैष्णो देवी का मौसम काफी सुहावना है। तापमान की बात करें तो वैष्णो देवी भवन का आज का तापमान 17°C है। आगामी दिनों में 14 से 18 के बीच ही रहने वाला है। रात के समय तापमान में गिरावट देखी जा रही है। इसलिए वैष्णो देवी की यात्रा पर जा रहे हैं तो गर्म कपड़े जरूर साथ रखें।
Vaishno Devi Weather
इस समय वैष्णो देवी कटरा के मौसम में हल्की ठंडक है। ऐसे में भवन तक चढ़ाई करने में समस्या नहीं होती है। वैष्णो देवी मंदिर त्रिकुटा पहाड़ पर स्थित है और कटरा से वैष्णो देवी मंदिर तक की चढ़ाई लगभग 15 किलोमीटर है। चढ़ाई में 3200 से अधिक सीढ़ी हैं और आमतौर पर इसे पूरा करने में लगभग 3 घंटे लगते हैं। ऐसे में मौसम में ठंडक हो तो यात्रा राहत भरी रहती है।
IRCTC Vaishno Devi Package
नवरात्रों में माता वैष्णो के दर्शन के लिए आईआरसीटीसी ने पैकेज जारी किया है। IRCTC के इस टूर पैकेज में मात्र 10 हजार में आपको 5 मंदिर के दर्शन कराए जा रहे हैं। 22 मार्च से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्रि पर IRCTC आपको देवी के मंदिरों के दर्शन कराने का खास अवसर दे रहा है। इस पैकेज में वैष्णो देवी, कांगड़ा देवी, ज्वालाजी, चामुंडा, चिंतपूर्णी एक्स जयपुर/अजमेर है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें
कम से कम कितने साल में बदल लेना चाहिए आधार कार्ड की फोटो? दिक्कत में पड़ने से पहले जान लें नियम
PM आवास योजना में बड़ा बदलाव, अब मोबाइल से अपने घर के लिए करें आवेदन, जानें कैसे
क्या है SBI की हर घर लखपति योजना, कितना मिलेगा ब्याज, कौन कर सकता है निवेश, जानें सबकुछ
Fixed Deposit: पत्नी के नाम करवाई FD तो सिर्फ टैक्स बचेगा, मां के नाम पर करवाने से मिलेंगे ये फायदे
लाड़ली बहना योजना से काटे जायेंगे 1.63 लाख महिलाओं के नाम, यहां जानें वजह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited