Vaishno Devi Temperature: वैष्णो देवी जाने का है प्लान तो जानें कैसा है कटरा का मौसम, नवरात्रि में ऐसा रहेगा तापमान

Katra Vaishno Devi Weather Forecast and Temperature Today: नवरात्रि का पर्व 22 मार्च से शुरू हो रहा है। इस अवसर पर अधिकांश लोग वैष्णो देवी दर्शन के लिए कटरा जाते हैं। अगर आप भी वैष्णो देवी की यात्रा प्लान कर रहे हैं तो जान लें कि कैसा है वहां का मौसम।

Katra Vaishno Devi Weather Forecast and Temperature Today: चैत्र नवरात्रि का आरंभ होने जा रहा है। नवरात्रि के नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाती है। नवरात्रि का दिन बहुत ही शुभ और पावन माने जाते हैं। इस बार चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से शुरू हो रहे हैं और इनका समापन 30 मार्च को होगा। इस अवसर पर अधिकांश लोग वैष्णो देवी दर्शन के लिए कटरा जाते हैं। अगर आप भी वैष्णो देवी की यात्रा प्लान कर रहे हैं तो जान लें कि कैसा है वहां का मौसम।

Vaishno Devi Temperature for next 15 days

वैसे तो वैष्णो देवी की यात्रा पूरे साल खुली रहती है लेकिन गर्मियों में मई से जून और नवरात्रि के दौरान यहां सबसे ज्यादा श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस समय वैष्णो देवी का मौसम काफी सुहावना है। तापमान की बात करें तो वैष्णो देवी भवन का आज का तापमान 17°C है। आगामी दिनों में 14 से 18 के बीच ही रहने वाला है। रात के समय तापमान में गिरावट देखी जा रही है। इसलिए वैष्णो देवी की यात्रा पर जा रहे हैं तो गर्म कपड़े जरूर साथ रखें।

Vaishno Devi Weather

End Of Feed