खरीद रहे हैं नया घर? इन बातों का रखें ध्यान वरना होगी परेशानी!

क्या आप भी नया घर खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं? नियमों एवं कानूनों की सख्ती के बावजूद भी प्रॉपर्टी से संबंधित धोखाधड़ी और हाउसिंग प्रोजेक्टों पर लगती रोक के कई मामले सामने आते रहते हैं। ऐसे में घर खरीदते हुए आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए।

नया घर लेते समय इन बातों का रखें ध्यान

Points To Remember While Buying New House: किसी भी इंसान को जिंदगी जीने के लिए रोटी, कपड़ा और मकान की जरूरत तो पड़ती ही है। आमतौर पर इंसान रोटी और कपड़े की व्यवस्था तो कर लेता है पर मकान या फिर घर एक ऐसा विषय है जिसके बारे में अच्छे से सोच विचार लेना काफी जरूरी होता है। आज जब नियम एवं कानून काफी सख्त हैं, लेकिन तब भी घर के नाम पर ठगी और धोखाधड़ी के मामलों को धड़ल्ले से अंजाम दिया जाता है। ऐसे में अगर आप भी नया घर खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो कुछ ऐसी बातें हैं जिनपर आपको विशेष ध्यान रखना चाहिए।

जमीन का सही रेट है जरूरी

घर खरीदते समय अक्सर ज्यादातर लोग अपने ब्रोकर या फिर रियल एस्टेट एजेंट पर भरोसा कर लेते हैं और खुद आगे बढ़कर जमीन का सही रेट पता नहीं करते। ऐसे में उन्हें यह नहीं पता होता कि जमीन का सही रेट क्या है और अक्सर वह सही कीमत से ज्यादा में सौदा तय कर लेते हैं। इसीलिए घर लेने से पहले खुद एक बार जमीन का सही रेट जरूर पता कर लें ताकि आपको सौदा महंगा न पड़े।

End Of Feed