केरल की कंपनी नहीं बनाएगी इजराइल पुलिस की वर्दी, ऑर्डर नहीं लेने को लेकर कही ये बात

कंपनी के संचालक थॉमस ओलिकल ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में पश्चिम एशिया में संघर्ष छिड़ने के बाद भी कंपनी ने कारोबारी योजना में कोई बदलाव न करने का मन बनाया था। कंपनी 2015 से ही इजराइल के पुलिसबल के लिए वर्दियां बनाते आ रही है, लेकिन फिलहाल उसने मना कर दिया है।

israel police, israel police uniform,

इजराइल के पुलिसबल को पिछले कई वर्षों से वर्दी की आपूर्ति करने वाली केरल की एक कंपनी ने फलस्तीन के गाजा में छिड़ा संघर्ष बंद न होने तक कोई नया ऑर्डर लेने से मना कर दिया है। केरल के कन्नूर में स्थित मरियन एपेरल प्राइवेट लिमिटेड ने इजराइल और फलस्तीन के आतंकी समूह हमास के बीच छिड़े संघर्ष में निर्दोष लोगों के मारे जाने की खबरें आने के बाद यह फैसला किया है। यह कंपनी पिछले कई वर्षों से इजराइली पुलिसबल के लिए वर्दी की आपूर्ति करती रही है।

संबंधित खबरें

ऑर्डर लेना बंद

कंपनी के संचालक थॉमस ओलिकल ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में पश्चिम एशिया में संघर्ष छिड़ने के बाद भी कंपनी ने कारोबारी योजना में कोई बदलाव न करने का मन बनाया था। लेकिन गाजा में आम लोगों को निशाना बनाए जाने के बाद उसने नए ऑर्डर लेना बंद करने का फैसला किया है।

संबंधित खबरें

2015 से वर्दी बना रही कंपनी?

संबंधित खबरें
End Of Feed