Vande Bharat: केरल को मिलेगी पहली वंदे भारत, पीएम नरेंद्र मोदी 25 अप्रैल को दिखाएंगे हरी झंडी, देखें रूट

Kerala's First Vande Bharat Express Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अप्रैल को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं। ये वंदे भारत एक्सप्रेस केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम और कासरगोड के बीच चलाई जाएगी। ये केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी।

vande bharat, vande bharat train, indian railways, pm narendra modi

पीएम नरेंद्र मोदी 25 अप्रैल को दिखाएंगे केरल की पहली वंदे भारत को हरी झंडी

मुख्य बातें
  • केरल को मिलेगी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
  • पीएम मोदी 25 अप्रैल को दिखाएंगे हरी झंडी
  • तिरुवनंतपुरम और कासरगोड के बीच चलेगी नई वंदे भारत

Kerala's First Vande Bharat Express Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 और 25 अप्रैल को मध्य प्रदेश, केरल, दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव के दौरे पर रहेंगे। इन दो दिनों में पीएम मोदी करीब 25 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्धघाटन करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी 25 अप्रैल को सुबह करीब 10:30 बजे तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद करीब 11 बजे 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसमें, तिरुवनंतपुरम में 3200 करोड़ की लागत से बनने वाला सेंट्रल स्टेडियम भी शामिल हैं।

केरल की पहली वंदे भारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिरुवनंतपुरम सेंट्रल स्टेशन पर तिरुवनंतपुरम और कासरगोड के बीच चलाई जाने वाली केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। वंदे भारत ट्रेन केरल के कुल 11 जिलों- तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, कोट्टायम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, पठानमथिट्टा, मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कसारगोड को कवर करेगी।

कोच्चि वाटर मेट्रो की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी

इसके साथ ही तिरुवनंतपुरम में प्रधानमंत्री 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की अलग-अलग परियोजनाओं का शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके अलावा, प्रधानमंत्री कोच्चि वाटर मेट्रो भी देश को समर्पित करेंगे। कोच्चि शहर के साथ, पास के आइलैंड से बेहतर कनेक्टिविटी के लिए बैटरी से चलने वाली इलेक्ट्रिक हाइब्रिड बोट सेवा की शुरुआत होगी। जिनके माध्यम से कोच्चि के आसपास के 10 आईलैंड को जोड़ने वाली ये अपनी तरह की अनूठी परियोजना है। कोच्चि वाटर मेट्रो के अलावा, डिंडीगुल-पलानी-पलक्कड़ खंड का रेल विद्युतीकरण भी प्रधान मंत्री द्वारा समर्पित किया जाएगा।

कई रेल परियोजनाओं की रखी जाएगी नींव

आयोजन के दौरान प्रधानमंत्री तिरुवनंतपुरम, कोझिकोड, वर्कला शिवगिरी रेलवे स्टेशनों के रिडेवलपमेंट सहित विभिन्न रेल परियोजनाओं की नींव भी रखेंगे। जिसमें निमोन और कोचुवेली सहित तिरुवनंतपुरम क्षेत्र का सभी स्टेशनों के रिडेवलपमेंट और तिरुवनंतपुरम-शोरानूर रेल रूट में स्पीड बढ़ाने के लिए ट्रेक और सिंग्लनिंग मोडिफिकेशन के काम की शुरुआत करेंगे।

तिरुवनंतपुरम में डिजिटल साइंस पार्क की आधारशिला रखेंगे पीएम

इसके अलावा प्रधानमंत्री तिरुवनंतपुरम में डिजिटल साइंस पार्क की आधारशिला रखेंगे। डिजिटल साइंस पार्क की परिकल्पना शिक्षा के सहयोग से उद्योग और व्यावसायिक इकाइयों द्वारा डिजिटल उत्पादों और सेवाओं को विकसित करने के लिए एक प्रमुख शोध सुविधा के रूप में की गई है। तीसरी पीढ़ी के साइंस पार्क के रूप में, डिजिटल साइंस पार्क में उद्योग 4.0 तकनीकों जैसे एआई, डेटा एनालिटिक्स, साइबर सुरक्षा, स्मार्ट सामग्री आदि के क्षेत्र में उत्पादों के विकास का समर्थन करने के लिए सामान्य सुविधाएं होंगी। अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा उच्च समर्थन करेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

कुन्दन सिंह author

16 साल का अनुभव, राजनीति, पॉलिसी, पार्लियामेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर मामले में लिखता हूँ। एन्वॉयरमेंट से लेकर खेती किसानी पसंदीदा विषयऔर देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited