1 नवंबर को देश का यह एयरपोर्ट 5 घंटे के लिए रहेगा बंद, निकलेगा विशाल और भव्य जुलूस
नवंबर के पहले दिन ही केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई ने पांच घंटे के लिए उड़ान सेवा को निलंबित करने का फैसला किया है। यह फैसला एक जुलूस के कारण लिया गया है। इस निलंबन की आधिकारिक सूचना भी जारी कर दी गई। इस फैसले से यात्रियों को परेशान होना तय है।
मंगलवार को केरल का ये एयरपोर्ट रहेगा कुछ घंटों के लिए बंद (फोटो- Pixabay)
कल यानि कि मंगलवार (1 November 2022) को देश का एक महत्वपूर्ण एयरपोर्ट पांच घंटों के लिए बंद रहने वाला है। इसका कारण एक जुलूस है, जिसमें भारी संख्या में केरल (Kerala) के लोग भाग लेते हैं और यह बहुत बड़े पैमाने पर निकाला जाता है।संबंधित खबरें
केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने मंगलवार को पांच घंटे के लिए उड़ान सेवाओं को स्थगित करने की घोषणा की है। एक आधिकारिक बयान में, हवाई अड्डे की ओर से कहा गया है कि श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर के अलपसी अराट्टू जुलूस से पहले 1 नवंबर को सेवाएं निलंबित रहेंगी। जानकारी देते हुए कहा गया है-संबंधित खबरें
"तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे के माध्यम से अल्पासी अराट्टू जुलूस के लिए श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर द्वारा सदियों पुराने अनुष्ठान को सुचारू रूप से जारी रखने और सुगम बनाने के लिए, 1 नवंबर 2022 को 16:00 से 21:00 बजे तक उड़ान सेवाएं निलंबित रहेंगी।"संबंधित खबरें
इस समय के लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं में बदलाव किया गया है। बदले हुए समय पर संबंधित एयरलाइनों से उड़ान सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। हवाईअड्डा हर साल पारंपरिक अराट्टू जुलूस (अराट्टू- देवता के अनुष्ठानिक स्नान) के समय अपनी उड़ान सेवाओं को निलंबित कर देता है। इस बयान में कहा गया है कि जुलूस के दौरान लोगों को कई असुविधा न हो इसके लिए यह फैसला किया गया है। संबंधित खबरें
बता दें कि जुलूस की यह परंपरा सदियों से चल आ रही है। इस दौरान भक्त अपने इष्ट देव भगवान विष्णु की प्रतिमा को शंकुमुघम समुद्र तट के पास ले जाते हैं। जो तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे के ठीक पीछे है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited