खरीदने जा रहे हैं कैंसर इंश्योरेंस प्लान? इन जरूरी बातों का रखें ध्यान!

दुनिया भर में कैंसर के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं और इसके साथ ही इलाज पर होने वाला खर्चा भी काफी तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में एक कैंसर इंश्योरेंस प्लान काफी जरूरी हो जाता है. कैंसर इंश्योरेंस प्लान खरीदते हुए इन बातों का विशेष ध्यान रखें.

Cancer Insurance Plan

कैंसर इंश्योरेंस प्लान खरीदते हुए इन बातों का रखें ध्यान

मुख्य बातें
कैंसर इंश्योरेंस प्लान है जरूरी प्रीमियम की कर लें जांच कवरेज और लाभ जांच लें

Factors to Consider While Buying Cancer Insurance Plan: पूरी दुनिया में कैंसर के मामलों में काफी तेजी से वृद्धि देखने को मिल रही है और ऐसे में अलग से कैंसर इंश्योरेंस प्लान होने का महत्त्व और ज्यादा बढ़ जाता है. कैंसर के मामलों के साथ-साथ इस बिमारी का इलाज भी काफी महंगा होता जा रहा है. इन सभी कारणों की वजह से यह कहा जा सकता है कि हर व्यक्ति को अपना विशेष ध्यान रखना चाहिए और वित्तीय रूप से भी खुदको तैयार रखना चाहिए. अगर आप भी एक कैंसर इंश्योरेंस प्लान खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ ऐसी बातें लेकर आये हैं जिनका आपको विशेष ध्यान रखना चाहिए.

कवरेज और लाभ

आमतौर पर किसी भी तरह का इंश्योरेंस प्लान खरीदते हुए हम प्लान की कवरेज और उसके लाभों पर ध्यान देते ही हैं. ठीक उसी तरह जब आप एक कैंसर इंश्योरेंस प्लान को चुनें तो उसके कवरेज और उससे मिलने वाले लाभों के बारे में अच्छी तरह से जान लें. अपने प्लान को चुनते हुए डायग्नोस्टिक टेस्ट, अर्ली डिटेक्शन स्क्रीनिंग और फॉलो-अप केयर जैसे लाभों पर ध्यान जरूर दें. एक फ्लेक्सिबल कवरेज वाले प्लान को चुनें जो आपकी जरुरतों के अनुसार सही हो.

यह भी पढ़ें: भारत का सबसे अनोखा गांव! यहां के लोग भारत में खाते हैं और म्यांमार में सोते हैं, जानें कैसे

वेटिंग पीरियड की कर लें जांच

कवरेज की शुरुआत से पहले वेटिंग पीरियड के बारे में जरूर जान लें. कुछ प्लान्स में सिर्फ चंद महीनों का ही वेटिंग पीरियड होता है जबकि कुछ प्लान्स में वेटिंग पीरियड एक साल जितना ज्यादा भी हो सकता है. इसके साथ ही सर्वाइवल पीरियड से संबंधित नियमों के बारे में भी जांच प्राप्त कर लें. जांच में कैंसर के सामने आने के बाद से लेकर पॉलिसी होल्डर के सर्वाइव करने के बीच मौजूद कम से कम दिनों को ही सर्वाइवल पीरियड के रूप में जाना जाता है.

प्रीमियम और किफायत

कैंसर इंश्योरेंस प्लान खरीदते समय अपने प्रीमियम कि लागत को जांच लें. प्रीमियम की जांच करते हुए अपनी उम्र, स्वास्थ्य की स्थिति, परिवार का मेडिकल इतिहास और बजट जैसे फैक्टर्स के बारे में जरूर सोच लें क्योंकि इनसे आपके प्रीमियम पर प्रभाव पड़ता है.

पॉलिसी का रिन्यूअल और पेमेंट के नियम

कैंसर इंश्योरेंस प्लान खरीदते समय पॉलिसी के रिन्यूअल टर्म के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लें. प्रीमियम रेट और कवरेज में हुए किसी भी तरह के बदलाव के बारे में अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त कर लें और तभी कैंसर इंश्योरेंस प्लान खरीदें. प्रीमियम का भुगतान करने के लिए कंपनी द्वारा तय की गई पेमेंट कि शर्तों के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर लें.

पॉलिसी की सीमा पता कर लें

कैंसर इंश्योरेंस प्लान खरीदते हुए पॉलिसी की सीमाओं कि जांच कर लें. विभिन्न प्रकार के इलाजों, टेस्ट, और अन्य खर्चों में से पॉलिसी द्वारा क्या कवर किया जाता है और क्या पॉलिसी की कवरेज में शामिल नहीं है, यह सब जानकारी अच्छे से पता कर लें और एक ऐसे प्लान का ही चयन करें जो आपको ज्यादा से ज्यादा लाभ प्रदान करता हो.

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited