राजस्थान के Khatu Shyam Mandir में दर्शन के लिए ऐसे करें Online Booking, देखें स्टेप बाय स्टेप गाइड
Khatu Shyam Temple Online Booking, khatu Shyam Mandir Darshan: भक्तों की परेशानी को कम करने क लिए www.shrishyamdarshan.in वेबसाइट शुरू की गई है। वर्तमान में केवल 90 तीर्थयात्रियों को एक स्लॉट में अनुमति दी जाती है। खाटू श्याम जी दर्शन के लिए केवल 20 सेकेंड का समय दिया जाता है।
राजस्थान का खाटू श्याम मंदिर।
मंदिर जाने से पहले सुनिश्चित करें कि आपकी बुकिंग कंफर्म हो गई है, अन्यथा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बिना आपको एंट्री नहीं मिलेगी। आप इस वेबसाइट की मदद से भक्त खाटू श्याम मंदिर के ऑनलाइन दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
खाटू श्याम मंदिर के ऑनलाइन दर्शन के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन:-- खाटू श्याम मंदिर के ऑनलाइन दर्शन के लिए सबसे पहले आपको खाटू श्याम मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट www.shrishyamdarshan.in पर जाना होगा।
- अब 'दर्शन पंजीयन' ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा।
- इसके बाद रिजर्वेशन करते समय सामान्य टिकट, तत्काल टिकट और अंतर्राष्ट्रीय टिकट चुनें।
- अब दर्शन के लिए उपलब्धता देखने के लिए समय और दिन चुनें।
- मंदिर के दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन को लेकर सभी चीजें भरें।
- अब वेरीफाई कर लें कि आपने जो जानकारी दी है, वह सही है और अब उसे रजिस्ट्रेशन के लिए भेज दें।
फॉर्म जमा करने के बाद भक्त के मोबाइल फोन पर बुकिंग आईडी समेत एक कंफर्मेशन मैसेज भेजा जाएगा।
बता दें कि खाटू श्याम मंदिर के लिए बुकिंग का टाइम सुबह के स्लॉट में 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम के स्लॉट में 4 बजे से रात 8 बजे तक है। साथ ही खाटू श्याम दर्शन संपर्क नंबर 01576- 231182 , 231482 है। मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में स्थित है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मी...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited