Kisan Credit Card: घर बैठे रिन्यू करें अपना किसान क्रेडिट कार्ड, आसान भाषा में जानें पूरा प्रोसेस

Kisan Credit Card Renew: सरकार किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये किसानों को 3 लाख रुपए तक का लोन प्रदान करती है। इस कार्ड का लाभ लेने के लिए जरूरी है कि आप अपने कार्ड को रिन्यू कर लें। अब आप अपने किसान क्रेडिट कार्ड का नवीनीकरण अपने घर बैठे आराम से कर सकते हैं।

How to renew Kisan Credit Card kcc: कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए और किसानों के कल्याण के लिए केंद्र सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत किसान इस कार्ड के जरिए बैंक से लोन ले सकते हैं। उन्हें बेहद कम ब्याज पर लोन दिया जाता है साथ ही उन्हें लोन चुकाने के लिए समय सीमा इन सब की अधिक बाध्यता नहीं होती है। सरकार किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये किसानों को 3 लाख रुपए तक का लोन प्रदान करती है। हालांकि लोन पर ब्याज 9 फीसदी है, लेकिन इसमें सरकार की ओर से 2 फीसदी की सब्सिडी मिलती है। इसके साथ ही लोन पर सिर्फ 7 फीसदी ब्याज देना होता है।
अब किसान क्रेडिट कार्ड सिर्फ कृषि तक ही सीमित नहीं है। इसके तहत पशुपालन और मत्स्य पालन को भी 2 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है। इसके लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 75 वर्ष होनी चाहिए। अगर किसान की आयु 60 वर्ष से अधिक है तो सह-आवेदक की भी आवश्यकता होगी। जिनकी उम्र 60 से कम है। इस कार्ड का लाभ लेने के लिए जरूरी है कि आप अपने कार्ड को रिन्यू कर लें। अब आप अपने किसान क्रेडिट कार्ड का नवीनीकरण अपने घर बैठे आराम से कर सकते हैं। इसके लिए कुछ दस्तावेज जमा करने होंगे।

घर बैठे किसान क्रेडिट कार्ड का नवीनीकरण कैसे करें-

  • इसके लिए बैंक के किसान क्रेडिट कार्ड रिन्यूअल वेबसाइट https://www.indianbank.in/departments/digital-lending/ के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप Apply For KCC Digital Renew ऑप्शन में जाएं।
  • आगे आप अपनी भाषा चुने।
  • इसके बाद अपना केसीसी नंबर डालकर लॉगइन करें।
  • इसके बाद आप सभी डिटेल्स डालकर कार्ड को रिन्यू करें।
End Of Feed