सिर्फ 123 महीनों में डबल करें पैसा! SBI FD से भी ज्यादा मिलेगा रिटर्न

Kisan Vikas Patra: सिर्फ भारत में रहने वाले भारतीय ही किसान विकास पत्र खरीदने के पात्र हैं। अनिवासी भारतीयों को केवीपी योजना में निवेश करने की अनुमति नहीं है।

123 महीनों में आप भी डबल करें पैसा!

मुख्य बातें
  • किसान विकास पत्र टैक्स लाभ प्रदान नहीं करता है।
  • यह योजना ट्रस्टों को केवीपी खरीदने की अनुमति देती है।
  • लेकिन कंपनियां केवीपी प्रमाणपत्र नहीं खरीद सकती हैं।
नई दिल्ली। किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) सरकार की सेविंग स्कीम है। इसे शुरू में विशेष रूप से किसानों के लिए डिजाइन किया गया था लेकिन अब यह सभी के लिए खुली है। हालांकि योजना का नाम बताता है कि यह सिर्फ किसानों के लिए है, लेकिन आप भी इस योजना में निवेश कर सकते हैं। इस योजना के तहत, आप KVP सर्टिफिकेट खरीदने के लिए कम से कम 1,000 रुपये का निवेश कर सकते हैं। इसमें कम से कम 123 महीने या 10 साल और 3 महीने की अवधि के लिए निवेश किया जा सकता है।
कितना कर सकते हैं निवेश?
निवेश सिर्फ 1,000 रुपये के गुणकों में किया जा सकता है क्योंकि प्रमाण पत्र सिर्फ चार मूल्यवर्ग में उपलब्ध हैं- 1,000 रुपये, 5,000 रुपये, 10,000 रुपये और 50,000 रुपये। इस स्कीम (Governmet Scheme) में निवेश की कोई ऊपरी सीमा नहीं है, जिसका अर्थ ये है कि आप जितना चाहें उतना निवेश कर सकते हैं। 50,000 रुपये से ज्यादा के निवेश के लिए, आपको अपने पैन कार्ड (PAN Card) की जानकारी देनी होगी।
End Of Feed