E Challan होने पर कितने दिनों में भरना होता है जुर्माना, नहीं भरा तो क्या होगा?

देश, दुनिया और जमाना सब कुछ काफी तेजी से डिजिटल हो रहा है और ऐसे में पुलिस कैसे पीछे रह जाए? अब आपने गलती की नहीं की झट से आपका ई-चालान हो जाता है। आपको ई-चालान के बारे में कितना पता है?

E-Challan भरने के किए मिलता है बस इतना समय

How To File E Challan: टेक्नोलॉजी काफी तेजी से विकसित हो रही है और दुनिया एवं देश के साथ-साथ हम सभी काफी तेजी से एक डिजिटल भविष्य की तरफ बढ़ रहे हैं। पेमेंट तो अब ऑनलाइन हो ही जाता है साथ ही चालान भी ऑनलाइन आ जाता है और अब चालान का जुर्माना भी ऑनलाइन ही भरा जा सकता है। आपको ऑनलाइन प्राप्त होने वाले इन चालानों को ई-चालान कहा जाता है। आइये जानते हैं आप घर बैठे इन ई-चालानों का भुगतान कैसे कर सकते हैं?

ई-चालान नहीं भरा तो?

आपको आपके स्मार्टफोन पर एक मैसेज के माध्यम से ट्रैफिक ई-चालान की जानकारी दी जाती है। इस मैसेज में ही आपको अपनी गलती और उससे संबंधित अन्य सभी जानकारी प्रदान की जाती है। जिस दिन आपके स्मार्टफोन पर आपको यह मैसेज प्राप्त होता है अगर उससे अगले 60 दिनों के भीतर आप चालान नहीं भरते हैं तो एक पुलिस कर्मचारी आपके घर आकर आपसे चालान की रकम वसूल करेगा।

End Of Feed