Fixed Deposit: पत्नी के नाम से करवाएं FD, फायदा जान चौंक जायेंगे

अपने पैसों पर सुरक्षित तरीके से कमाई करने के लिए लोग अक्सर फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाओं में इन्वेस्ट करते हैं। फिलहाल देश के जाने-माने बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा FD पर 8% और इससे ज्यादा का सालाना इंटरेस्ट दिया जा रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपनी पत्नी के नाम से FD करवाके आपको एक ऐसा फायदा होता है जो आपकी इन्वेस्टमेंट को और सुरक्षित बना देता है? आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं।

पत्नी के नाम से करवाएं FD, फायदा जान चौंक जायेंगे

Fixed Deposit: फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) योजनाओं पर फिलहाल देश के जाने-माने बैंकों द्वारा 8% सालाना जितना आकर्षक ब्याज दिया जा रहा है। पैसों को सुरक्षित रखकर इंटरेस्ट कमाने के नजरिये से FD योजनाएं पारंपरिक इन्वेस्टमेंट टूल के रूप में पसंद की जाती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आप अपनी पत्नी के नाम से FD करवाते हैं तो आपको एक फायदा ऐसा होता है जो आपकी इन्वेस्टमेंट को और बेहतर बना सकता है? आज हम आपको इन्हीं कुछ बेनेफिट्स के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आप आने वाले समय में FD करवाने के बारे में विचार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।

FD पर कटता है TDS

FD योजनाओं में इन्वेस्ट किये गए पैसे पर प्राप्त होने वाले ब्याज पर TDS की कटौती की जाती है। दरअसल FD पर प्राप्त हुआ ब्याज आपकी कुल कमाई के साथ जुड़ जाता है और इसीलिए नियमों के तहत इस कमाई पर TDS की कटौती की जाती है। नियमों के अनुसार अगर आप FD योजना से 40,000 रुपये से अधिक का ब्याज कमा रहे हैं तो इस पर 10% सालाना की दर से TDS का भुगतान करना होगा।

End Of Feed