How To Apply For Passport: घर बैठे ही पासपोर्ट लिए खुद ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई, ये रहा सबसे आसान तरीका

How To Apply For Passport Online In Delhi: अब पासपोर्ट के लिए वेटिंग टाइम को कम करने और प्रक्रियाओं को कारगर बनाने के लिए पासपोर्ट आवेदन प्रक्रिया को काफी सरल बनाया गया है। आवेदकों के लिए प्रक्रिया को अधिक सुविधाजनक बनाने और आरपीओ और पीएसके में आने वाले लोगों की संख्या में कटौती करने के लिए पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का ऑप्शन उपलब्ध कराया गया है।

How To Apply For Passport Online In Delhi

How To Apply For Passport Online In Delhi

How To Apply For Passport Online In Delhi: विदेश यात्रा के लिए पासपोर्ट (Passport) एक अनिवार्य यात्रा दस्तावेज है। आप चाहे विदेश शिक्षा, तीर्थयात्रा, पर्यटन, व्यावसायिक उद्देश्य, या फिर आप अपने परिवार के लोगों से मिलने जा रहे हो, पासपोर्ट के बिना आप देश से बाहर लीगल तरीके से नहीं जा सकते हैं। पासपोर्ट भारत सरकार की ओर से विदेश मंत्रालय की ओर से जारी किया जाता है। पासपोर्ट आपकी पहचान, नागरिकता, विदेश में सुरक्षा के अधिकार और अपने मूल देश में फिर से एंट्री करने के अधिकार को प्रमाणित करता है।

वहीं अब पासपोर्ट के लिए वेटिंग टाइम को कम करने और प्रक्रियाओं को कारगर बनाने के लिए पासपोर्ट आवेदन प्रक्रिया को काफी सरल बनाया गया है। आवेदकों के लिए प्रक्रिया को अधिक सुविधाजनक बनाने और आरपीओ और पीएसके में आने वाले लोगों की संख्या में कटौती करने के लिए पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का ऑप्शन उपलब्ध कराया गया है।

अगर आप विदेश घूमने का प्लान कर रहे हैं और आपके पास पासपोर्ट नहीं है तो ये खबर आपके काम की है। आप अगर चाहे देश की राजधानी दिल्ली में रहते हो, या देश के किसी भी राज्य आप आसानी से ऑनलाइन पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसी को लेकर आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे पासपोर्ट के लिए ऑनलाइ अप्लाई कर सकते हैं।

खुद ऐसे करें पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई:-

  1. सबसे पहले पासपोर्ट सेवा ऑनलाइन पोर्टल passportindia.gov.in. पर जाएं।
  2. होम स्क्रीन पर रजिस्टर नाउ लिंक पर क्लिक करके पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करें।
  3. रजिस्ट्रेशन के बाद रजिस्टर्ड लॉगिन आईडी के साथ पासपोर्ट सेवा ऑनलाइन पोर्टल पर लॉगिन करें।
  4. अब फ्रेश पासपोर्ट/पासपोर्ट को फिर से जारी करने के लिए आवेदन करने के लिए अप्लाई बटन पर क्लिक करें।
  5. अब फॉर्म में सभी जरूरी डिटेल भरें और सबमिट का बटन दबाएं।
  6. अब आपको व्यू सेव्ड/सबमिटेड एप्लिकेशन का ऑप्शन दिखाई देगा, इसे ओपन करें।
  7. अब सर्विस के लिए न्यूनतम शुल्क का भुगतान करने के लिए पे एंड शेड्यूल अपॉइंटमेंट लिंक पर क्लिक करें। (बता दें कि सभी पीएसके/पीओपीएसके/पीओ में अप्वाइंटमेंट बुक करने के लिए ऑनलाइन पेमेंट जरूरी है। नियमित आवेदन शुल्क 1,500 रुपए है जबकि तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन शुल्क 2,000 रुपए है।
  8. नेट बैंकिंग या अन्य उपलब्ध ऑप्शन के माध्यम से शुल्क का भुगतान करने के बाद अपनी रसीद प्रिंट करने के लिए आवेदन रसीद प्रिंट करें लिंक पर क्लिक करें।
  9. अपना आवेदन जमा करने के बाद आपको अप्वाइंटमेंट डिटेल के साथ एक एसएमएस भी मिलेगा। पासपोर्ट कार्यालय में प्रूफ के तौर पर दिखाने के लिए इस मैसेज की जरूरत होगी।
  10. आपको आवेदन के दौरान जमा किए गए सभी मूल दस्तावेजों के साथ नियुक्ति तारीख पर पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके)/क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (आरपीओ) जाना होगा।

हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी ओर से ऊपर बताए गए तरीके से अब आप आसानी से पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर पाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

दीपक पोखरिया author

पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited