Tatkal Passport: तत्काल पासपोर्ट के लिए ऐसे करें अप्लाई, पर जरूर होने चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स

How To Apply For Tatkal Passport: बिना पासपोर्ट के आप दूसरे देश नहीं जा सकते हैं। अगर कभी आपको जल्दी में किसी देश की यात्रा करनी है और आपके पास पासपोर्ट नहीं है तो आप घबराएं नहीं। आप अपना पासपोर्ट 'तत्काल पासपोर्ट' की मदद से जल्दी भी बनवा सकते हैं।

Tatkal Passport

Tatkal Passport

How To Apply For Tatkal Passport: आज के समय में पासपोर्ट (Passport) होना बेहद जरूरी है। पासपोर्ट न सिर्फ एक अहम दस्तावेज है, बल्कि भारत से बाहर जाने के लिए पासपोर्ट होना जरूरी है। बिना पासपोर्ट के आप दूसरे देश (Other Country) नहीं जा सकते हैं। अगर कभी आपको जल्दी में किसी देश की यात्रा करनी है और आपके पास पासपोर्ट नहीं है तो आप घबराएं नहीं।

दरअसल आप अपना पासपोर्ट 'तत्काल पासपोर्ट' (Tatkal Passport) की मदद से जल्दी भी बनवा सकते हैं। इसी को लेकर आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप तत्काल पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं और साथ ही तत्काल पासपोर्ट बनवाने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की जरूरत होती है।

Passport Ranking: कंगाल पाकिस्तान को एक और झटका, दुनिया का चौथा 'सबसे खराब पासपोर्ट' वाला देश, सोमोलिया से भी पीछे

तत्काल पासपोर्ट के लिए ऐसे करें अप्लाई?

  1. पासपोर्ट सेवा के आधिकारिक पोर्टल पर सबसे पहले खुद को रजिस्टर करें।
  2. अब अपनी आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें।
  3. आपको दो ऑप्शन (फ्रेश और री-इश्यू) नजर आएंगे। आपको दोनों में से एक ऑप्शन चुनना होगा।
  4. स्कीम टाइप में 'तत्काल' ऑप्शन चुनें।
  5. आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें और फॉर्म को भरें।
  6. अब फॉर्म को ऑनलाइन जमा करें।
  7. भुगतान प्रक्रिया को पूरा करें।
  8. ऑनलाइन भुगतान रसीद का प्रिंट आउट लें।
  9. अब अपने पास के पासपोर्ट सेवा केंद्र में अपॉइंटमेंट बुक करें।

अपने पासपोर्ट का स्टेटस ऐसे चेक करें ऑनलाइन, आसान है तरीका

तत्काल पासपोर्ट के लिए ये हैं जरूरी दस्तावेज:-

1.Annexure F के मुताबिक वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट

2. नीचे दिए गए दस्तावेजों में से कोई भी 3 दस्तावेज:-

1. वोटर आईडी कार्ड

2. सेवा फोटो पहचान पत्र

3. एससी/एसटी/ओबीसी का प्रमाण पत्र

4. स्वतंत्रता सेनानियों के पहचान पत्र

5. आर्म्स लाइसेंस

6.राशन कार्ड

7. संपत्ति के दस्तावेज

8. पेंशन दस्तावेज

9. रेलवे फोटो पहचान पत्र

10. पैन कार्ड

11. बैंक पासबुक

12. किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से छात्र का पहचान पत्र

13. ड्राइविंग लाइसेंस

14. जन्म प्रमाणपत्र

15. गैस कनेक्शन बिल

हमें पूरी उम्मीद है कि आप ये खबर पढ़कर अब आसानी से तत्काल पासपोर्ट अप्लाई कर सकेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

दीपक पोखरिया author

पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited