Aadhaar Card में घर बैठे ऑनलाइन बदले डेट ऑफ बर्थ, ये रहा सबसे आसान तरीका

How To Change Date Of Birth In Aadhaar Card: हमारे आधार कार्ड में जरा सी गलत जानकारी भविष्य में परेशानी खड़ी कर सकती है और इसलिए हमारे आधार कार्ड को अन्य दस्तावेजों के साथ अपडेट रखना जरूरी है। अगर आपके आधार कार्ड में आपकी डेट ऑफ बर्थ गलत है तो आप इसे खुद घर बैठे ऑनलाइन सही कर सकते हैं।

date of birth update in aadhaar card

आधार कार्ड।

How To Change Date Of Birth In Aadhaar Card: आज के समय में पैन कार्ड (Pan Card) के लिए आवेदन करने से लेकर बैंक अकाउंट (Bank Account) खोलने तक आधार ज्यादातर कामों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है। हमारे आधार कार्ड (Aadhaar Card) में जरा सी गलत जानकारी भविष्य में परेशानी खड़ी कर सकती है और इसलिए हमारे आधार कार्ड को अन्य दस्तावेजों के साथ अपडेट (Update) रखना जरूरी है।

वहीं अगर आपके आधार कार्ड में आपकी डेट ऑफ बर्थ गलत है तो आप इसे खुद घर बैठे ऑनलाइन सही कर सकते हैं। हालांकि आप आधार सेंटर में जाकर भी इस सही करा सकते हैं, लेकिन अगर आप खुद अपनी डेट ऑफ बर्थ सही करना चाहते हैं तो आज हम आपको इसका तरीका बताएंगे।

Pan Card आपके Adhaar Card से लिंक है या नहीं, www.incometaxindiaefiling.gov.in पर ऐसे करें चेक

इस तरह अपने आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ को करें सही:-

  1. सबसे पहले आपको https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाना होगा।
  2. यहां आने पर आपको लॉगिन पर क्लिक कर लॉगिन करना होगा।
  3. लॉगिन करने के सबसे पहले आपको अपना आधार नंबर और वहां दिख रहा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। अब इसके बाद आपको ओटीपी भेजें पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी आएगा।
  4. ओटीपी डालने के बाद आपको लॉगिन पर क्लिक करना होगा। ध्यान रखें कि ये ओटीपी केवल 10 मिनट के लिए ही वैध होता है।
  5. लॉगिन करने के बाद होमपेज पर आप अलग-अलग सेवाओं तक पहुंच सकते हैं। डेट ऑफ बर्थ अपडेट करने के लिए आपको अपडेट आधार ऑनलाइन सेलेक्ट होगा।
  6. अपडेट आधार ऑनलाइन सेलेक्ट के बाद आपको नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा। बता दें कि ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आप अपने नाम में मामूली सुधार, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, भाषा और एड्रेस में सुधार कर सकते हैं।
  7. अब आपको 'प्रोसीड टू अपडेट आधार' पर क्लिक करना होगा।
  8. अब आपको यहां दिख रहे ऑप्शन में से डेट ऑफ बर्थ सेलेक्ट करना होगा। ध्यान रहे कि डेट ऑफ बर्थ सही करने के लिए आपके पास ओरिजनल डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी जरूर होनी चाहिए। साथ ही सुनिश्चित करें कि डॉक्यूमेंट आपके नाम पर है और वह मान्य है।
  9. अब उस डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी को अपलोड कर ऑनलाइन पेमेंट करें।
  10. आपको ऑनलाइन अपडेट के लिए 50 रुपए का पेमेंट करना होगा। आप इस पेमेंट को क्रेडिट/डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं। ये रकम नॉन-रिफंडेबल है। पेमेंट फेन होने की स्थिति में आप फिर से पमेंट करने की कोशिश कर सकते हैं।

कहीं आपके Aadhaar Card का तो नहीं हो रहा गलत इस्तेमाल, घर बैठे खुद ऐसे चेक करें History

हमें उम्मीद है कि इन प्रोसेस को पालन कर आप अपने आधार कार्ड में अपनी डेट ऑफ बर्थ को सही कर पाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

दीपक पोखरिया author

पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited