कहीं आपकी जेब में रखा 500 रुपए का नोट नकली तो नहीं, इन तरीकों से करें असली की पहचान

Currency Notes Check Real or Fake: ​​अगर आपको भी नकली या असली रुपए में अंतर करने में परेशानी हो रही है, तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक ने खुद एक चेकलिस्ट जारी की है, जिसे फॉलो करके आप 500 रुपए के नकली नोट का पता लगा सकते हैं।

500 रुपए का असली नोट।

Currency Notes Check Real or Fake: पिछले कई सालों से देश में धड़ल्ले से नकली नोट (Fake Notes) मिलने के मामले सामने आ रहे हैं। हममें से कई लोगों को कभी न कभी नकली नोट किसी न किसी तरह मिले ही होंगे। साथ ही कुछ लोगों को खासतौर से ये भी नहीं पता होता है कि उनकी जेब में रखा 500 रुपए का नोट असली है या नकली। दरअसल नकली नोट बिल्कुल असली नोट (Real Notes) की तरह दिखता है, जिसे हम आसानी से नहीं पहचान सकते हैं।

अगर आपको भी नकली या असली रुपए में अंतर करने में परेशानी हो रही है, तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक ने खुद एक चेकलिस्ट जारी की है, जिसे फॉलो करके आप 500 रुपए के नकली नोट का पता लगा सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको आरबीआई की ओर से जारी चेकलिस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप 500 रुपए के असली या नकली नोट की पहचान कर सकते हैं।

इन तरीकों से करें 500 रुपए के असली-नकली नोट की पहचान:-

End Of Feed