होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

कहीं आप भी तो नहीं ले रहे नकली हींग का स्वाद, घर बैठे खुद चेक करें असली की पहचान

Asafoetida Check Real or Fake: हींग की सबसे खास बात ये है कि ये सेहत के लिए भी फायदेमंद होती है, लेकिन आज के समय में बाजार में असली के साथ-साथ नकली हींग भी मिलने लगी है। नकली हींग खाने से भी आपको कई नुकसान हो सकते हैं।

How to check Real or Fake AsafoetidaHow to check Real or Fake AsafoetidaHow to check Real or Fake Asafoetida

घर बैठे खुद करें असली हींग की पहचान।

Asafoetida Check Real or Fake: भारतीय घरों की रसोई का हींग एक अभिन्न अंग है। सिंपल खाने में भी हींग (Asafoetida)के डलने से उसमें डबल स्वाद आ जाता है। हींग की सबसे खास बात ये है कि ये सेहत (Health) के लिए भी फायदेमंद होती है, लेकिन आज के समय में बाजार (Market) में असली के साथ-साथ नकली हींग भी मिलने लगी है। नकली हींग (Fake Asafoetida)खाने से भी आपको कई नुकसान हो सकते हैं। ऐसे में हींग आपको फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको असली हींग और नकली हींग की पहचान कैसे करें, ये बता रहे हैं।

इन तरीकों से करें असली हींग की पहचान:-

कीमत से करें असली हींग की पहचानअसली या नकली हींग की पहचान करने का एक सबसे अच्छा तरीका इसकी कीमत है। दरअसल असली हींग काफी महंगी होती है और ये सिर्फ चुनिंदा दुकानों पर ही मिलती है। नकली हींग आपको कहीं भी मिल जाएगी और ये असली की तुलना में सस्ती होती है।

End Of Feed