कहीं आप भी तो नहीं खा रहे नकली दवा, इन तरीकों से खुद करें असली की पहचान

Medicines Check Real or Fake: खाने-पीने की चीजों से लेकर दवा तक में मिलावट की जा रही है। मरीज की जान बचाने वाली दवा में भी मिलावट होने से लोगों का दवाओं पर से विश्वास उठता जा रहा है। लोग ये नहीं समझ पा रहे हैं कि जो दवा उन्होंने खरीदी है, वह असली है या नकली।

Medicines Check Real or Fake

Medicines Check Real or Fake

Medicines Check Real or Fake: आज के समय में हर चीज में मिलावट देखने को मिल रही है। खाने-पीने की चीजों से लेकर दवा तक में मिलावट की जा रही है। मरीज की जान बचाने वाली दवा में भी मिलावट होने से लोगों का दवाओं पर से विश्वास उठता जा रहा है। लोग ये नहीं समझ पा रहे हैं कि जो दवा उन्होंने खरीदी है, वह असली है या नकली। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि कैसे हम पता करें कि कौन सी दवा असली है और कौन सी दवा नकली। इसी को लेकर आज हम आपको कुछ तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप भी अब आसानी से असली और नकली दवा के बारे में पता लगा पाएंगे।

ऐसे पता करें दवा असली है या नकली:-
  1. हमेशा दवा खरीदते समय आपको सबसे पहले इस बात का ध्यान रखना है कि दाव का पैकिंग कैसी है। अगर दवा की पैकिंग में किसी भी तरह की कोई कमी दिखती है तो आप उस दवा का न खरीदें।
  2. हमेशा दवा खरीदने के लिए आपको ऐसी दुकानों पर ही जाना चहिए, जो सिर्फ दवा बेचते हैं और उन्हें दवा बेचते हुए काफी समय हो गया है।
  3. हमेशा दवा किसी बढ़िया या फिर भरोसे वाली कंपनी की ही खरीदें। कभी-कभी हम सस्ते के चक्कर में नकली दवाई खरीद लेते हैं, हमें ऐसा करने से बचना चाहिए।
  4. दवा खरीदते समय हमेशा उसके बैच नंबर को चेक करें। बिना होलोग्राम और बार कोड वाले दवा को न खरीदें।
  5. दवा खरीदने के बाद कोशिश करें कि उसे अपने डॉक्टर को जरूर दिखाएं। दरअसल डॉक्टर आसानी से नकली दवा को पहचान लेते हैं।

कहीं आप भी तो नहीं कर रहे नकली नारियल के तेल का इस्तेमाल, खुद घर बैठे इन तरीकों से करें असली की पहचान

हमें उम्मीद है कि हमारी ओर से ऊपर बताए गए तरीकों से अब आप आसानी से असली और नकली दवा के बारे में पता कर पाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

दीपक पोखरिया author

पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited