PNR Status Check: ट्रेन के टिकट के पीएनआर नंबर को ऑनलाइन करें चेक, ये रहा सबसे आसान तरीका

How To Check PNR Status: पीएनआर एक यूनीक नंबर होता है, जो हर बुक किए गए ट्रेन टिकट पर मिलता है। पीएनआर नंबर से आप पता लगा सकते हैं कि आपका टिकट कन्फर्म हुआ है या नहीं। साथ ही आप अपने टिकट की वर्तमान स्थिति भी चेक कर सकते हैं।

PNR Status Check

How To Check PNR Status: इंटरनेट (Internet) ने ट्रेन के टिकट (Train Ticket) से लेकर मूवी टिकट खरीदने तक सब कुछ आसान और बेहद सरल बना दिया है। इसी तरह हम ट्रेन के टिकट का पीएनआर नंबर का स्टेटस (PNR Number Status) भी ऑनलाइन (Online) देख सकते हैं। पीएनआर एक यूनीक नंबर होता है, जो हर बुक किए गए ट्रेन टिकट पर मिलता है। पीएनआर नंबर से आप पता लगा सकते हैं कि आपका टिकट कन्फर्म (Ticket Confirm) हुआ है या नहीं। साथ ही आप अपने टिकट की वर्तमान स्थिति भी चेक कर सकते हैं।
बता दें कि ऐसे कई मोबाइल ऐप्सऔर वेबसाइट्स हैं, जहां से आप अपने पीएनआर नंबर का स्टेटस जान सकते हैं। ऐसे में ये जरूरी है कि आप ऑनलाइन पीएनआर नंबर का स्टेटस कैसे चेक करें। आज हम आपको बताते हैं कि आप कैसे भारतीय रेलवे की वेबसाइट indianrail.gov.in पर जाकर आप अपना पीएनआर नंबर चेक कर सकते हैं।

ऑनलाइन ऐसे चेक करें PNR नंबर का स्टेटस:-

  1. सबसे पहले आपको भारतीय रेलवे की वेबसाइट indianrail.gov.in पर जाएं।
  2. वेबसाइट पर आने के बाद टॉप पर दिखाई दे रहे 'PNR Enquiry' ऑप्शन पर टैप करें।
  3. 'PNR Enquiry' ऑप्शन पर टैप करने के बाद एक नया पेज खुलेगा और आपको खुले हुए पेज के दाईं ओर पीएनआर नंबर दर्ज करने' का ऑप्शन दिखाई देगा।
  4. अब आपको यहां अपना पीएनआर नंबर डालना होगा।
  5. पीएनआर नंबर डालने के बाद आप एक नए पेज पर पहुंचेंगे, जहां आपके पीएनआर नंबर की सभी डिटले होगी।
End Of Feed