How To Check Purity Of Mustard Oil: कहीं आप तो नहीं इस्तेमाल कर रहे हैं मिलावटी सरसों का तेल, ऐसे करें असली-नकली की पहचान

how to check purity of mustard oil: मसालों से लेकर डेयरी उत्पादों तक करीब-करीब आज हर खाद्य पदार्थ में मिलावट हो रही है। खाना पकाने का तेल भी इससा अछूता नहीं है और इसमें भी मिलावट हो रही है। प्रोडेक्ट की अच्छी पैकेजिंग उसकी अच्छी गुणवत्ता सुनिश्चित करती है, लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता है।

कहीं आप तो नहीं इस्तेमाल कर रहे हैं मिलावटी सरसों का तेल।

how to check purity of mustard oil: आज के समय में बाजार (Market) में शायद ही कोई ऐसी चीज हो जो इन दिनों बिना मिलावट (Adulteration) के आती हो। मसालों से लेकर डेयरी उत्पादों तक करीब-करीब आज हर खाद्य पदार्थ (Food Ingredient) में मिलावट हो रही है। खाना पकाने का तेल (Cooking Oil) भी इससा अछूता नहीं है और इसमें भी मिलावट हो रही है। प्रोडेक्ट की अच्छी पैकेजिंग उसकी अच्छी गुणवत्ता सुनिश्चित करती है, लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता है।

वहीं लोगों को खाद्य पदार्थ में मिलावट की मात्रा के बारे में पता भी होता और बाद में मिलावट के चलते लोगों को कई बीमारियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे असली और नकली तेल की पहचान कर सकते हैं।

End of Article
दीपक पोखरिया author

पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मी...और देखें

Follow Us:
End Of Feed