कहीं आपके हाथ में रखा iPhone नकली तो नहीं, खुद ऐसे करें असली की पहचान
Apple iPhone Check Real or Fake: सभी ओरिजिनल आईफोन मॉडल में एक IMEI नंबर होता है और इससे आप आसानी से पता कर सकते हैं कि आपका आईफोन असली है या नकली। फोन का IMEI नंबर सर्च करने के लिए सबसे पहले आपको आईफोन की सेटिंग्स में जाना होगा, फिर आपको General पर क्लिक करना होगा।
कहीं आपके हाथ में रखा iPhone नकली तो नहीं।
Apple iPhone Check Real or Fake: एप्पल (Apple) हर साल आईफोन (iPhone) लॉन्च करता है, लेकिन उसके साथ ही मार्केट में नकली आईफोन (Fake iPhone) भी धड़ल्ले से भी मिलते हैं। जरा सोचिए कि आपने नया आईफोन (New iPhone) लिया हो, लेकिन वह बाद में नकली निकल जाए तो आप क्या करेंगे। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे, जिन्हें जानकर आप असली और नकली आईफोन (Real And Fake iPhone) में अंतर कर पाएंगे। संबंधित खबरें
ऐसे करें असली-नकली आईफोन की पहचान:-
IMEI से करें असली आईफोन की पहचानसंबंधित खबरें
सभी ओरिजिनल आईफोन मॉडल में एक IMEI नंबर होता है और इससे आप आसानी से पता कर सकते हैं कि आपका आईफोन असली है या नकली। फोन का IMEI नंबर सर्च करने के लिए सबसे पहले आपको आईफोन की सेटिंग्स में जाना होगा, फिर आपको General पर क्लिक करना होगा। General पर क्लिक करने के बाद आपको About Option पर टैप करने के बाद IMEI नंबर देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करना होगा। अगर आपको आईफोन में कोई IMEI या सीरियल नंबर नहीं दिखे तो समझ जाइए कि आईफोन नकली है।संबंधित खबरें
ऑपरेटिंग सिस्टम से करें आईफोन की पहचानसंबंधित खबरें
आईफोन iOS पर चलते हैं, जो Android ऑपरेटिंग सिस्टम से एकदम से अलग है। आईफोन पर चल रहे ऑपरेटिंग सिस्टम की जांच करने के लिए सेटिंग मेनू और फिर सॉफ्टवेयर टैब पर जाएं। यहां आप देखेंगे कि फोन में सफारी, हेल्थ, आईमूवी जैसे ऐप्स होंगे। अगर ये ऐप्स हैं तो समझिए कि आपके पास रखा आईफोन असली है।संबंधित खबरें
एप्पल की वेबसाइट पर चेक करें iPhone कवरेज
आईफोन की Age चेक करने के लिए आपको एप्पल की चेक कवरेज वेबसाइट (https://checkcoverage.apple.com/) को पर जाना होगा। यहां आपको अपने आईफोन के सीरीयल नंबर को डालना होगा, जहां आपको अपने आईफोन की Age के बारे में पता चलेगा। अगर वेबसाइट पर आपके आईफोन की Age या फिर कोई डिटेल शो नहीं हो रही है तो इसका मतलब ये है कि आपके हाथ में रखा आईफोन नकली है। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
दीपक पोखरिया author
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मी...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited