कहीं आपके हाथ में रखा iPhone नकली तो नहीं, खुद ऐसे करें असली की पहचान

Apple iPhone Check Real or Fake: सभी ओरिजिनल आईफोन मॉडल में एक IMEI नंबर होता है और इससे आप आसानी से पता कर सकते हैं कि आपका आईफोन असली है या नकली। फोन का IMEI नंबर सर्च करने के लिए सबसे पहले आपको आईफोन की सेटिंग्स में जाना होगा, फिर आपको General पर क्लिक करना होगा।

कहीं आपके हाथ में रखा iPhone नकली तो नहीं।

Apple iPhone Check Real or Fake: एप्पल (Apple) हर साल आईफोन (iPhone) लॉन्च करता है, लेकिन उसके साथ ही मार्केट में नकली आईफोन (Fake iPhone) भी धड़ल्ले से भी मिलते हैं। जरा सोचिए कि आपने नया आईफोन (New iPhone) लिया हो, लेकिन वह बाद में नकली निकल जाए तो आप क्या करेंगे। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे, जिन्हें जानकर आप असली और नकली आईफोन (Real And Fake iPhone) में अंतर कर पाएंगे।

संबंधित खबरें

ऐसे करें असली-नकली आईफोन की पहचान:-

संबंधित खबरें

IMEI से करें असली आईफोन की पहचान

संबंधित खबरें
End Of Feed