Wheat Flour Check: कहीं आप तो नहीं खा रहे नकली आटा, खुद ऐसे करें असली की पहचान

Wheat Flour Check Real or Fake: मिलावटखोर आटे में भी मिलावट कर रहे हैं, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है। गेहूं के आटे को अक्सर बोरिक पाउडर, चॉक पाउडर और कभी-कभी मैदे से पतला किया जाता है।

wheat flour

इन तरीकों से करें असली आटे की पहचान।

Wheat Flour Check Real or Fake: आटा (Flour) एक ऐसी चीज है, जिसका हर घर में इस्तेमाल होता ही है। आटा गेहूं (Wheat) से बनता है, लेकिन आज के इस दौर में खाने की चीजों में भी मिलावट के मामले सामने आ रहे हैं। मिलावटखोर आटे में भी मिलावट कर रहे हैं, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है। गेहूं के आटे को अक्सर बोरिक पाउडर, चॉक पाउडर और कभी-कभी मैदे से पतला किया जाता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप असली आटे की पहचान कर सकते हैं।

इन तरीकों से करें असली आटे की पहचान:-

  • सबसे पहले आपको एक टेस्ट ट्यूब लेनी होगी और फिर आटे के कुछ सैंपल लेने होंगे। फिर आपको इसमें हाइड्रोक्लोरिक एसिड मिलाने की जरूरत है। अगर कोई फिल्टर करने योग्य चीज दिख जाए तो समझ लें कि उसमें चाक की मिलावट है। आटे की जांच के लिए आपको हाइड्रोक्लोरिक एसिड मेडिकल स्टोर से खरीदना होगा।
  • गेहूं के आटे में मिलावट के लिए चोकर भी मिलाया जाता है। इसे चेक करने के लिए आपको सबसे पहले एक गिलास पानी में आधा चम्मच मैदा डालना होगा। अगर आटे में कुछ तैरता हुआ दिखे तो समझ लें कि उसमें मिलावट है।
  • गेहूं के आटे में अक्सर कंकड़ भूसे, धूल, खरपतवार के बीज और क्षतिग्रस्त अनाज की मिलावट की जाती है। अच्छी तरह देखने से आप देख सकते हैं कि आटा में कितनी मिलावट की गई है।
Real Jaggery: कहीं आप भी तो नहीं खा रहे नकली गुड़, ऐसे करें असली की पहचान

बता दें कि शुद्ध आटे की रोटियां काफी गर्म होती हैं और साथ ही वह काफी अच्छे से फूलती भी हैं। आपको हमेशा शुद्ध आटा ही इस्तेमाल करना चाहिए। हमें उम्मीद है कि ऊपर बताए गए तरीकों से अब आप असली- नकली की पहचान कर पाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

दीपक पोखरिया author

पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited