कहीं आप भी तो नहीं ले रहे नकली चाय पत्ती का स्वाद, इन आसान तरीकों से करें असली की पहचान
Tea Leaves Check Real or Fake: चाय एक ऐसी चीज है, जो हर घर में दिनभर में बहुत बार बनती ही हैं। लेकिन जरा सोचिए कि जिस चाय को आप बड़े ही चाव के साथ पीते हैं, अगर उसमें पड़ने वाली चाय पत्ती ही नकली या मिलावटी निकले तो आप क्या करेंगे। बाजार में पिछले काफी समय से चाय पत्ती या तो नकली या फिर मिलावटी के तौर पर धड़ल्ले से बिक रही है।
Tea Leaves Check Real or Fake
Tea Leaves Check Real or Fake: मिलावटी/नकली चीजों को लेकर आज देश का आम आदमी (Common Man) सबसे ज्यादा परेशान है। आम आदमी समझ नहीं पा रहा है कि वह जिस चीज को खरीदकर अपने घर ले जा रहा है, वह असली भी या नहीं। दरअसल आम आदमी को डर इस बात का रहता है कि वह जिस चीज को खरीदकर अपने घर ले जा रहा है, कहीं उससे उसे कहीं नुकसान न हो जाएं।
चाय (Tea) एक ऐसी चीज है, जो हर घर में दिनभर में बहुत बार बनती ही हैं। लेकिन जरा सोचिए कि जिस चाय को आप बड़े ही चाव के साथ पीते हैं, अगर उसमें पड़ने वाली चाय पत्ती (Tea Leaves) ही नकली या मिलावटी निकले तो आप क्या करेंगे। बाजार में पिछले काफी समय से चाय पत्ती या तो नकली या फिर मिलावटी के तौर पर धड़ल्ले से बिक रही है। आम आदमी असली की कीमत पर अपने घर नकली या मिलावटी चाय पत्ती लेकर जा रहा है। इसी को लेकर आज हम आपको बता रहे हैं कि आप चाय पत्ती की कैसे पहचान कर सकते हैं।
इन तरीकों से पता करें चाय पत्ती असली है या नकली/मिलावटी:-
- चाय की पहचान करने का सबसे आसान तरीका ये है कि आपको सबसे पहले एक गिलास नॉर्मल पानी में एक चम्मच चाय पत्ती डालनी होगी। अगर चाय पत्ती असली होगी तो गिलास में पानी के रंग में कोई बदलाव नहीं आएगा। वहीं अगर चाय पत्ती में कुछ रंग मिलाया गया होगा तो गिलास में पानी का रंग तुरंत लाल हो जाएगा।
- चाय की पहचान आप चुंबक से भी कर सकते हैं। सबसे पहले आपको एक कांच की प्लेट पर थोड़ी सी चाय की पत्तियां फैलानी होगी और फिर धीरे से चाय की पत्तियों के ऊपर चुंबक को घुमाएं। अगर चाय पत्ती असली होगी तो वह चुंबक पर नहीं चिपकेगी। वहीं अगर चाय पत्ती में मिलावट की गई होगी तो वह चुंबक पर चिपक जाएगी।
- नींबू की मदद से भी आप चाय पत्ती की पहचान कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले कांच के बर्तन में नींबू का रस डालना होगा। अब नींबू के रस में चाय पत्ती के कुछ दाने मिक्स कर दें। अगर चाय पत्ती असली होगी तो नींबू का रस पीला या फिर हरा हो जाएगा। वहीं अगर नींबू का रस नारंगी या फिर दूसरे रंग का हो जाए तो समझ लीजिए कि चाय पत्ती में मिलावट की गई है।
हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी ओर से ऊपर बताए गए तरीकों से अब आप आसानी से असली और नकली/मिलावटी चाय पत्ती की पहचान कर पाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें
क्या है इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम जो टैक्स बचाने में करेगी मदद, जानें एक्सपर्ट टिप्स
महाकुंभ में जाने से पहले बरतें ये 5 सावधानियां, बच्चे-बुजुर्ग रहेंगे सुरक्षित
कामकाजी महिलाओं को मिलेगा सस्ता खाना-पीना और सेफ ठिकाना, इस सरकारी प्लान से मौज ही मौज
EPFO सदस्यों के लिए खुशखबरी, अब व्यक्तिगत जानकारी बदलना होगा और आसान, सरकार ने कर दिया ये बड़ा काम
सिर्फ बिल भरने से नहीं चलेगा काम, ऐसे इस्तेमाल करेंगे क्रेडिट कार्ड, तो नहीं घटेगा सिबिल स्कोर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited